Paresh Rawal On Hera Pheri 3: परेश रावल अपनी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. परेश ने कहा है कि वो फिल्म हेरा फेरी के समय ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे. साथ ही उन्होंने हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन के रोल के बारे में भी बात की.


'सुनील शेट्टी ने ईमानदारी से निभाया था अपना रोल'
परेश रावल ने हाल ही में न्यूज 18 से हुई बातचीत में बताया कि फिर हेरा फेरी के दौरान उनमें आत्मविश्वास ज्यादा आ गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो उनके कैरेक्टर पर बनने वाले मीम्स से काफी बोर हो गए हैं. परेश रावल ने कहा, 'इस फिल्म के दौरान मुझमें अति आत्मविश्वास की भावना थी और ऐसा नहीं होना चाहिए था. सुनील शेट्टी अन्ना ईमानदार थे और उन्होंने श्याम के रोल को बहुत उम्दा तरीके से आगे बढ़ाया. हेरा फेरी जैसे रोल हमारे सामने बहुत कम आते हैं.'


मैंने पाप कर दिया है - परेश रावल
परेश रावल ने इसी बातचीत में आगे कहा, 'हमें बहुत लगन से काम करना चाहिए और इसके साथ बहुत ही नजाकत से पेश आना चाहिए. हमें इसे अपवित्र नहीं बनाना चाहिए. जब में फिर हेरा फेरी के लिए डबिंग कर रहा था तो मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. मुझे समझ में आया कि मैंने पाप कर दिया है और बहुत ही गंदा पाप किया है, पर माहौल ही ऐसा था. मुझे इतना ओवरकॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए था.' परेश रावल ने ये भी कहा कि वो बाबूराव आप्टे पर बने मीम्स से परेशान हो गए हैं.


कार्तिक आर्यन पर क्या बोले परेश रावल
परेश रावल ने कार्तिक आर्यन के फिल्म में काम करने के बारे में बताया, 'कार्तिक का किरदार फिल्म में काफी अलग है. वो अक्षय कुमार का राजू वाला किरदार नहीं निभा रहे हैं. कार्तिक का जो किरदार है उनके कपड़े भी अलग हैं. कार्तिक के किरदार की जो एनर्जी है वो राजू के किरदार से अलग है. जो हमें पहले लोगों की बुराईयों का सामना करना पड़ा, हमें उससे डरना चाहिए और एक बार फिर लोग फिल्म देखेंगे तो वो सभी बुराईयों को भूल जाएंगे.'


यह भी पढ़ें: Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 13: 'गदर 2' की तूफानी रफ्तार होने लगी अब कम, OMG 2 की भी घट गई कमाई, जानें-13वें दिन का कलेक्शन