Hera Pheri 3 Box Office में रचेगी इतिहास, कमाएगी कई सौ करोड़! ये रहीं 5 वजहें
Hera Pheri Series Box Office Collection: हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियां बनने लगी हैं. इससे पहले उन 5 वजहों पर नजर डाल लीजिए जो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं.
Hera Pheri Series Box Office Collection: राजू, श्याम और बाबूराव गणपत राव आप्टे की जोड़ी बहुत जल्द फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. हाल में ही तीनों यानी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एयरपोर्ट में एक साथ स्पॉट किया गया.
इसके बाद से ही लोगों में इन तीनों की हिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के थर्ड पार्ट को लेकर क्रेज बनना शुरू हो गया है. बता दें कि ये तिकड़ी बहुत जल्द हेरा फेरी 3 में एक साथ नजर आने वाली है.
इस हिट फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में आया. इसे इतना पसंद किया गया कि मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' 2006 में उतारा. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इससे पहले कि हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हों, चलिए जान लेते हैं कि इसके पहले के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी.
'हेरा फेरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बजट और मुनाफा
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म के पहले पार्ट को 7.50 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 12.35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 21.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म के मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो ये करीब 285 प्रतिशत के आसपास जाकर ठहरता है.
'फिर हेरा फेरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, बजट और मुनाफा
पहली फिल्म के 6 साल बाद यानी साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म के दूसरे पार्ट का बजट भी पहली फिल्म से ज्यादा था और कमाई भी. इस फिल्म को 18 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.82 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 69.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म के मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो ये पहली फिल्म से भी ज्यादा बैठता है. इस फिल्म ने बजट से करीब 384 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई की थी.
कितना हो सकता है 'हेरा फेरी 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
पिछले दो दशकों में भारतीय फिल्मों का मार्केट बड़ा हुआ है. ऐसे में किसी हिट फ्रेंचाइजी के सीक्वल के हिट होने के चांस और बढ़ जाते हैं जो आज की मार्केट के हिसाब से उसे कई सौ करोड़ का बिजनेस करा सकते हैं. सिंघम, भूल भुलैया और पुष्पा 2 जैसी फ्रेंचाइजी इसका ताजा उदाहरण हैं.
अक्षय कुमार पिछले 25 सालों में बॉलीवुड के सबसे बड़े चेहरों में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी के साथ-साथ हेरा फेरी और अक्षय कुमार का नाम इस फिल्म को इस फ्रेंचाइजी की सबसे सफल फिल्म बना सकते हैं.
फिल्म को हिट बनाने वाली वजहें
पहली वजह है हिट फिल्म फ्रेंचाइजी का सीक्वल, दूसरी वजह है अक्षय कुमार का स्टारडम, तीसरी वजह है हेरा फेरी का नाम और चौथी वजह है राजू, श्याम, बाबूराव की तिकड़ी, पांचवीं वजह है बढ़ता बॉलीवुड मार्केट, पांचवीं वजह है