Akshay Kumar South Remakes: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं, जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. ये कोई ओरिजनल फिल्म नहीं बल्कि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है. हालांकि, इससे पहले भी अक्षय कुमार साउथ की कई फिल्मों की रीमेक में काम कर चुके हैं.


हेरा फेरी


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3' की लीड स्टारकास्ट से जुड़ गए हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आए थे. ये मलयालम फिल्म रामजी राव की हिंद रीमेक है, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी.


भूल भुलैया 


'भूल भुलैया' ने अक्षय कुमार को स्टैबलिश स्टार बनाने में मदद की थी. इसमें उन्होंने विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल के साथ स्क्रीन शेयर किया था. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी ये फिल्म Manichitrathazhu की हिंदी रीमेक है, जिसमें ममूटी ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद ये फिल्म तमिल में चंद्रमुखी के नाम से बनी थी, जिसमें रजनीकांत लीड एक्टर थे.


लक्ष्मी


अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी काफी चर्चा में रही. इसके डायरेक्टर राघव लॉरेंस थे. इससे पहले राघव इसी मूवी को 'कंचना' टाइटल से बना चुके थे, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को मिक्स रिएक्शंस मिले थे.


कठपुतली


साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कठपुतली पिछले साल 2022 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. ये मूवी साल 2018 में Ratsasan के नाम से तमिल भाषा में बनी थी. इसमें विष्णू विशाल और अमाला पॉल जैसे सितारों ने काम किया था.


यह भी पढ़ें-Video: मौत को छूकर निकले एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ दिल दहला देने वाला हादसा