नई दिल्ली: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आज 31वें बाफ्टा अवार्ड्स 2018 की घोषणा हो गई है. इस अवॉर्ड शो में फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' ने बेस्ट फिल्म सहित कुल पांच अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म को बाफ्टा में नौ नॉमिनेशन मिले थे. वहीं द शेप ऑफ वॉटर ने बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल तीन अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. यहां है बाफ्टा अवॉर्ड में विजेताओं की पूरी लिस्ट-


FULL LIST OF BAFTA WINNERS-

  • बेस्ट फिल्म- 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी'

  • बेस्ट एक्टर- गैरी ओल्डमैन, फिल्म- डार्केट्स्ट ऑवर

  • बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसिस मैकडोरमैंड, फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

  • बेस्ट डायरेक्टर- Guillermo del Toro, फिल्म- द शेप ऑफ वॉटर


  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ब्लेड रनर 2049

  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीन प्ले- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिसन जेनी, आई टोनाया

  • बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- ब्लेड रनर 2049

  • बेस्ट एनिमिटेडे फिल्म- कोको

  • बेस्ट एडिटिंग- बेबी ड्राइवर

  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री- I Am Not Your Negro

  • बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- Cowboy Dave

  • बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- Poles Apart

  • बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीन प्ले- कॉल मी बाई योर नेम

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सैम रॉकवेल, फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी




  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइऩ- द शेप ऑफ वॉटर

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Phantom Thread

  • बेस्ट साउंड- 'डंकिर्क

  • ऑउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

  • ओरिजिनल म्यूजिक- Alexandre Desplat, फिल्म- द शेप ऑफ वॉटर


आपको बता दें कि फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' को बाफ्टा अवार्ड्स 2018 में 12 नॉमिनेशन मिले थे. वहीं फिल्म 'डार्केस्ट ऑवर' और 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' दोनों को नौ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे. वहीं 'ब्लेड रनर 2049' और क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'डंकिर्क' को आठ नॉमिनेशन मिले थे.

फिल्म 'कॉल मी बाई योर नेम' और 'फैंटम थ्रेड' को चार कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी और 'फिल्म स्टार्स डोंट डाइ इन लिवरपूल', 'लेडी बर्ड' और 'पैडिन्गटन-2' को तीन-तीन कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. 'मॉलीज गेम', 'वार फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स', 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' और 'वंडर' को एक-एक नॉमिनेशन मिला था.