नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को सलमान खान अपनी फिल्म 'दबंग 3' से लॉन्च कर रहे हैं. सलमान ने बीती रात आईफा अवॉर्ड समारोह में सई मांजरेकर को इंट्रोड्यूस कराया. इससे पहले भी सलमान खान बहनोई आयुष शर्मा सहित कई बॉलीवुड सितारों को लॉन्च कर चुके हैं.  आइए जानते हैं उनके बारे में जिन्हें सलमान खान अब तक लॉन्च कर चुके हैं-


आयुष शर्मा


'लवरात्री' फिल्म से सलमान खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा और उनकी को-स्टार वरीना हुसैन को लॉन्च किया. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.



डेजी शाह


'रेस 3' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री डेजी शाह को भी सलमान खान ने ही लॉन्च किया है. डेजी शाह ने सलमान खान के साथ साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले डेजी शाह साल 2003 में आई सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'लगन लगी' में भी उनके साथ डांस करती दिखाई दी थी.


सोनाक्षी सिन्हा


दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान ने फिल्म 'दबंग' से लॉन्च किया था. ये फिल्म इतनी जबरदसत हिट हुई कि सोनाक्षी को आज भी 'दबंग गर्ल' के नाम से जाना जाता है. इसके बाद 'दबंग 2' में सोनाक्षी ही सलमान खान के साथ लीड रोल में दिखाई दी थीं.



जरीन खान


कैटरीना कैफ की हमशक्ल से मशहूर हुई अभिनेत्री जरीन खान को भी सलमान खान ने ही लॉन्च किया था. साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर' में सलमान खान के साथ जरीन ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिकॉर्ड नहीं बनाया था लेकिन जरीन खान काफी मशहूर हुई थीं.


अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली



सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को सलमान खान ने ही लॉन्च किया. अथिया शेट्टी ने फिल्म 'हीरो' से डेब्यू किया. इसी फिल्म से सलमान खान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी बॉलीवुड डेब्यू कराया.


स्नेहा उल्लाल



ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल से मशहूर हुईं अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने फिल्म 'लक्की' में लॉन्च किया था. हालांकि स्नेहा का बॉलीवुड में लक कोई खास काम नहीं कर पाया. इसके बाद कुछ साउथ फिल्मों में दिखाई दी. आखिरी बार स्नेहा 2015 में आई फिल्म 'बेजुबान इश्क' में दिखाई दी थीं.


प्रनूतन बहल, ज़हीर इकबाल



सलमान खान ने अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और अपने दोस्त के बेटे जह़ीर इकबाल को फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया. ये फिल्म भी कुछ खास पसंद नहीं की गई.