'मैंने सोचा था दारू पियूंगा, लेट नाइट पार्टी करूंगा लेकिन…', तो इसलिए Salman Khan के पिता सलीम ने छोड़ दी थी स्क्रिप्ट राइटिंग!
Salim Khan On Not Writing Scripts: सलमान खान ने पिता सलीम खान ने कुछ साल पहले स्क्रिप्ट राइटिंग से पूरी तरह दूरी बना ली थी. एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
Salim Khan On Not Writing Scripts: सुपरस्टार सलमान खान Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्क्रिप्ट राइटर रहे हैं. उन्होंने जावेद (Javed Akhtar) अख्तर के साथ मिलकर 'शोले' (Sholay) और 'दीवार' (Deewar) जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. हांलाकि, काफी समय पहले ये जोड़ी टूट गई और सलीम खान ने स्क्रिप्ट लिखने का काम बंद कर दिया. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान खुद खुलासा कि आखिर उन्होंने लिखने का काम क्यों छोड़ा.
बच्चों की वजह से बढ़ गया मेरा काम
The Boss Dialogues के साथ इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने बताया, 'मैं लोगों से कहता हूं कि मैं इतनी फुर्सत में हूं कि आधे घंटे रॉन्ग नंबर पर बात करता हूं. मगर हकीकत ये है कि मैं ये समझता था कि जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे और जब सब अपना-अपना काम करने लगेंगे. या इकॉनिमिकली मैं सेल्फ सफीशिएंट हो जाऊंगा मैं घूमूंगा दारू पियूंगा, आराम करूंगा लेट नाइट पार्टी करूंगा मगर पांच बच्चों की वजह से मेरा काम पांच गुना ज्यादा बढ़ गया'.
इसलिए छोड़ दी राइटिंग
सलीम खान ने आगे कहा, 'हर चीज के लिए डैडी के पास जाओ. गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, तो डैडी के पास जाओ. मेरा क्या ताल्लुक है पेट्रोल से. गाड़ी खराब हो जाए, तो डैडी के पास जाओ. कोई नोटिस आए, तो डैडी के पास लेकर जाओ. तो मुझे फुर्सत नहीं मिली. रात के 11 बजे मुझे फोन आता था कि डैडी वो आपसे मिलना चाहते हैं. यही कारण है कि मैंने राइटिंग छोड़ दी क्योंकि मैं जब लिखा करता था, तो मैं इतना पैशनेटली काम करता था और ईमानदारी से प्रोफेशनली काम करता था कि मैं या फिर मैंने और जावेद अख्तर ने कंप्लीट स्क्रिप्ट दी है'.
बच्चों के काम को लेकर एडवाइज देता हूं
सलीम खान ने कहा, 'एक बार राज खोसला ने कहा था कि मैंने पहली कोई स्क्रिप्ट देखी है, जिसमें दी एंड लिखा है. मुझे ऐसा लगा कि मैं अब इतना टाइम नहीं दे सकूंगा, अब मैं इतना प्रोफेशनली काम नहीं कर सकूंगा, अब मैं वो काम नहीं कर सकूंगा, जो मैं करता था तो फिर मैंने लिखना छोड़ दिया, लेकिन बच्चों को सही गलत के लिए एडवाइज देता रहता हूं'.
काम छोड़ने की बताई ये भी एक वजह
सलीम खान काम छोड़ने की दूसरी वजह ये बताई कि अगर कोई किसी के पास जाता है और बताता है कि मेरे पास कमाल की स्क्रिप्ट है तो उसके मन में पहला ख्याल ये आएगा कि अगर इनके पास कमाल की स्क्रिप्ट है तो ये अपने बेटे के साथ क्यों नहीं बना लेता है. अगर मैं सलमान खान के साथ फिल्म बनाता हूं तो इसमें बड़ी रिस्क ये है कि अगर हिट हो गई तो उनकी फिल्म है और फ्लॉप हो गई तो मेरी फिल्म है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की 'पठान' विवाद में सांसद नवनीत राणा ने मारी एंट्री, बोलीं- 'हम भी पॉजिटिव हैं लेकिन....'