Ayushmann Khurrana Calls Huma Chumma Qureshi: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) फिल्‍म इंडस्‍ट्री की दमदार अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. इन दिनों वह पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस सिलसिले में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharna Show) में नजर आएंगी. फिलहाल शो के प्रोमो की झलक देखने को मिल चुकी है और हुमा के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का अपकमिंग एपिसोड भी धमाकेदार होने वाला है.


हुमा ने शो में खुलासा किया है कि उन्‍हें ‘चुम्‍मा कुरैशी’ निकनेम कैसे मिला. दरअसल, बातचीत के दौरान कपिल ने उन्‍हें चिढ़ाते हुए कहा कि बहुत लोग उन्‍हें चुम्‍मा कुरैशी कहकर बुलाते हैं. उन्‍हें यह नाम कैसे मिला. इस पर हुमा ने इसके पीछे की पूरी स्‍टोरी बताई.


आयुष्‍मान खुराना ने दिया है ये नाम 


हुमा ने आयुष्मान खुराना के साथ अपनी दोस्‍ती के बारे में बताते हुए खुलासा किया कैसे उन्‍होंने ही एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍हें यह नाम दिया था. हुमा ने कहा, ‘आयुष्मान और मैंने एक साथ एक म्‍यूजिक वीडियो किया और तब से हम वास्तव में अच्छे दोस्त बन गए. उस दौरान मैं उन्हें आयुष-मैन कहकर बुलाया करती थी, जो सुपर-मैन की तरह लगता है और एक मीडिया इंट्रैक्‍शन के दौरान उन्होंने मजाक में मुझे चुम्मा कुरैशी कहा,  जो बात अब भी मुझे परेशान करती है.’’




शो में कपिल  (Kapil Sharma) हर हीरोइनों की तरह हुमा (Huma Qureshi) के साथ भी फ्लर्ट करने की कोशिश करते नजर आएंगे,  मगर हुमा उन्‍हें भाव नहीं देंगी. प्रोमो में इस नोंक-झोंक की मजेदार झलक देखने को मिली है. हुमा शो में 'महारानी सीजन 2' के सभी कलाकारों के साथ दिखेंगी. इनमें सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे शामिल हैं.






यह भी पढ़ें:- 


Jiah Khan Suicide Case: नहीं होगी जिया खान के डेथ केस की नए सिरे से जांच, कोर्ट के इनकार पर मां ने दिया ये बयान


'लोग कहते हैं मुझे नहीं करनी चाहिए फिल्‍में ..', नेगेटिव रिव्‍यू पर छलका Dulquer Salmaan का दर्द