(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लगातार फ्लॉप हो रही हैं सोनाक्षी सिन्हा की फिल्में, ये है उनकी पिछली पांच फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
सोनाक्षी की फिल्मों का लगातार गिरता ग्राफ उनके लिए भी चिंता की बात है. अब तो ये भी कहा जाने लगा है कि सोनाक्षी को फिल्मों के चयन पर भी ध्यान देना चाहिए.
नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म दबंग से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली बालीवुड आदाकारा सोनाक्षी सिंहा के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोनाक्षी की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई सोनाक्षी की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ भी पहले दिन बॉक्स आफिस पर बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ये फिल्म पहले दिन 75 लाख रुपये ही कमा पाई. सोनाक्षी की फिल्मों का लगातार गिरता ग्राफ उनके लिए भी चिंता की बात है. अब तो ये भी कहा जाने लगा है कि सोनाक्षी को फिल्मों के चयन पर भी ध्यान देना चाहिए. ये हैं सोनाक्षी की आखिरी पांच फिल्में जो बाक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकीं.
इत्तेफाक: पुरानी फिल्म का रिमेक बनी इत्तेफाक पिछले साल नंबर में आई फिल्म सोनाक्षी की उन फिल्मों में से है जिसे दर्शकों पसंद नहीं किया. फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन मात्र 30.21 रुपय करोड़ रही.
नूर: साल 2017 में आई फिल्म नूर से खुद सोनाक्षी सिंहा को भी काफी उम्मीदें थी. लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन नहीं कर पाई. यहीं वजह थी की फिल्म कमाई के मामले में भी कोई कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म को 7.58 करोड़ रुपय का करोबार मिला.
फोर्स 2:- एक और रिमेक फोर्स 2 में सोनाक्षी ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था. जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी की एक्शन फिल्म भी इसी लिस्ट में शामिल है. फिल्म सिर्फ 35.74 रुपये कमाई करने में कामेयाब रही.
अकीरा: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म अकीरा में सोनाक्षी सिंहा की अदाकारी को बॉलीवुड में काफी सराहा गया लेकिन फिल्म की कहानी ने बाक्स ऑफिस अपना जलवा दिखाने में कामेयाब नहीं हो सकी. फिल्म 28.73 करोड़ की कमाई के साथ फ्लाप हो गई.
तेवर: सोनाक्षी ने एक बार फिर एक ऐसी फिल्म को चुना जहां उनके पास डांस के अलावा कुछ खास दिखाने को नहीं था. कमाई के मामले में पिछड़ते हुए ये फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन 39.26 करोड़ रुपये ही अपनी छोली में डाल सकी.