नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी के जश्न के बाद लोगों ने सुबह अपनी उनींदी आंखों को खोला ही होगा, तब उन्हें एक और हाई प्रोफाइल शादी के बारे में पता चला. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जिन्होंने आज देश की राजधानी दिल्ली में एक दूसरे से जन्म-जन्म तक साथ निभाने के लिए वादा लिया.




मिस्टर और मिसेज बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपनी शादी की घोषणा की. नेहा ने अपने ट्विटर पर लिखा "मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला. आज मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी कर ली है.'' जैसे लोगों को उनकी शादी की बात पता चली उनके फैंस आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि नेहा और अंगद ने पब्लिकली अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी बात नहीं की थी. शादी में पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौरव कपूर शामिल हुए थे.



अंगद बेदी, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. दिल्ली में जन्में अंगद ने साल 2011 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने फिल्म 'F.A.L.T.U.' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. छोटे पर्दे पर अंगद मलयालम शॉर्ट स्टोरी से इंस्पायर्ड सीरीज 'काया तरण' में नजर आए थे. अंगद ने यूटीवी बिंदास के लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो 'इमोशनल अत्याचार' के पहले सीजन को होस्ट किया है. वह सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के तीसरे सीजन में भी नजर आ चुके हैं.

अंगद 2014 में आई फिल्म 'उंगली' से लाइमलाइट में आए. उन्हें साल 2016 में आई फिल्म पिंक में भी अहम रोल में देखा जा चुका है. वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा हैं में नजर आ चुके हैं. बता दें कि अंगद ने आईपीएल के एक सीजन को भी होस्ट किया है.


ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से चुपचाप रचाई शादी


कौन हैं बिशन सिंह बेदी


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की गिनती भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में होती है. 1976 में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. बेदी ने 22 टेस्ट में भारत की कप्तानी की जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन का मैच बेहद खास था.


भारतीय टीम ने चौथी पारी में रिकॉर्ड 406 रन बनाकर मुकाबला जीता था. इसके बाद भारत ने होम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से हराया था. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है. 1975 विश्व कप में बेदी ने अपने कोटे के 12 ओवर में 8 ओवर मेडन फेंका था और सिर्फ 6 रन खर्चे थे. 1966 में डेब्यू करने वाले बेदी 1979 तक भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य रहे. उन्होंने 67 टेस्ट में 266 टेस्ट विकेट झटके.