मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान मंगलवार को 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जैकलिन फर्नाडीस, अली अब्बास जफर और शिल्पा शेट्टी सहित फिल्म जगत के कई जाने-माने सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे सलमान ने 'बीवी हो तो ऐसी' में सहायक किरदार निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा था.

यहां देखें तस्वीरें- PICS: भांजे आहिल के साथ सलमान ने काटा केक, परिवार और खास दोस्तों के साथ हुई धमाकेदार पार्टी

सलमान को उनका पहला मुख्य किरदार 'मैंने प्यार किया' फिल्म से मिला. उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'करन अर्जुन', 'बीवी नम्बर-1' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों से खुद की एक नई पहचान बनाई.

PICS: भांजे आहिल के साथ सलमान ने काटा बर्थडे केक, पार्टी में पहुंचे सभी बड़े सितारे

गोविंदा ने कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं हो पार्टनर! सलमान खान." जैकलीन ने कहा, "सलमान खान जन्मदिन की शुभकामनाएं."

अरमान मलिक ने बधाई देते हुए कहा, "सलमान के रूप में भगवान ने एक फरिश्ता भेजा है. जन्मदिन की शुभकामनाएं."





अली अब्बास ने बधाई देते हुए कहा, "'सुल्तान' सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार."

आतिया शेट्टी ने कहा, "सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका दिन और साल शानदार रहे. इतना अच्छा इंसान होने के लिए आपका शुक्रिया."

शिल्पा ने कहा, "मेरे रॉकस्टार सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप इस प्यार के हकदार हैं."

 








मीका सिंह ने कहा, "मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

कबीर बेदी ने कहा कि सबसे प्यारे इंसान सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं.