नई दिल्ली: फैंस का इंतजार खत्म हुआ और बॉलीवडु अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इसमें दीपिका का ये अवतार देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. आज सुबह 7 बजे सोशल मीडिया पर इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं .


पहले पोस्टर में दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल अवतार में हैं और हाथ जोड़े खड़ी हैं. इस पोस्टर को रिलीज करते हुए 'पद्मावती' के सोशल मीडिया पर लिखा गया है, 'देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से...'




दूसरे पोस्टर में दीपिका पादुकोण लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं.



आपको बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं. दीपिका और भंसाली दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले 'गोलिया की रासलीला: रामलीला' में साथ काम कर चुके हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. रामलीला में भी दीपिका का ऐसा अवतार देखने को मिला था जो पहले कभी नहीं मिला. अब इस पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार कुछ नया देखने को मिलेगा.

कल ही दीपिका ने बता दिया था कि पोस्टर लॉन्च होने वाला है. अभिनेत्री ने कल ट्विटर पर लिखा, "रानी पद्मावती पधार रही हैं.. सूर्योदय के साथ." आज सुबह करीब सात बजे ही ये पोस्टर रिलीज कर दिए गए.

कुछ दिनों पहले फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला अंश यानी फिल्म का लोगो जारी किया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.





इसके अलावा इस फिल्म में शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं, जो राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.