जहां हुई है दीपिका पादुकोण की मेहंदी की रस्म, वहां से सामने आई ये तस्वीर और VIDEO
Ranveer Deepika Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर और दीपिका की शादी के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में हम आपके लिए वो तस्वीरें लेकर आए हैं जिनमें आप वो वेन्यू देख सकते हैं जहां दीपिका ने अपने हाथों में रणवीर के नाम की मेंहदी लगाई है.
मिलान: बॉलीवुड स्परस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस ग्रैंड वेडिंग के लिए दुनिया भर में इस जोड़ी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शादी के जुड़ी काफी सारी डिटेल्स अभी तक सामने आ चुकी हैं. अब हम उस वेन्यू की तस्वीर आपके लिए लाए हैं जहां दीपिका की मेहंदी की रस्म हुई है. इटली के लेक कोमो के किनारे बने इस बेहद आलीशान वेन्यू पर दीपिका के हाथों पर रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी लगी है.
इटली में रणवीर-दीपिका के संगीत से सामने आई पहली तस्वीर, यहां देखें
इसके साथ ही उस वेन्यू का वीडियो भी सामने आया है जहां पर ये दोनों सुपरस्टार्स शादी के बंधन में बंधेंगे. इस मोस्ट अवेटिड ग्रैड वेडिंग पर सभी की नजरें हैं. लेकिन रणवीर और दीपिका 6 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम बेहद प्रेइवेट इवेंट में देना चाहते हैं.
वेन्यू के साथ-साथ उस रिसॉर्ट की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जिसमें रणवीर और दीपिका शादी से पहले अपने परिवारों के साथ ठहरे हुए हैं. अपनी शादी के लिए दोनों कलाकार अपने परिवार और दोस्तों के साथ इटली में हैं. इनकी शादी विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में होनी हैं, लेकिन दीपिका और रणवीर परिवार और दोस्तों के साथ लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में ठहरे हुए हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के सभी फंक्शन और ज्वैलरी का Insurance कराया
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये रिसॉर्ट भी दीपिका-रणवीर की शादी के विला की तरह ही काफी खूबसूरत है. दीपिका और रणवीर अपनी शादी और रिसेप्शन की सुरक्षा को लेकर भी काफी सीरियस हैं. ऐसे में वो खुद की और अपने गेस्ट्स की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण, देखें वेन्यू के शाही नज़ारे
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी के रिसेप्शन कार्ड का ई-इनवाइट भी भेजा है. इस रिसेप्शन में आने वाले सभी गेस्ट्स को एंट्री से पहले यह ई-इनवाइट दिखाना होगा. इस कार्ड की खास बात है इसपर मौजूद QR CODE, जिसे स्कैन करने के बाद ही गेस्ट्स को वेन्यू के अंदर एंट्री मिलेगी.
शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी. इस वेडिंग को अटेंड करने के लिए सिर्फ 40 खास मेहमान पहुंचे हैं. इन सभी मेहमानों को रणवीर-दीपिका ने खुद रिसीव किया. बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता.
इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं. शादी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो में सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं. दोनों की शादी में कोई बाहर का शख्स शामिल न हो या उनके इस निजी फंक्शन में कोई दखलअंदाजी न हो इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं.