GIF शेयर करने के बाद हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को पहचानने से किया इनकार, Twitter पर घटी ये खास घटना
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट का एक GIF अपने ट्विटर पर शेयर किया, लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि वो इस लड़की को नहीं जानते हैं. इसके बाद ट्विटर पर दोनों सेलिब्रिटी के बीच ट्वीट का खेल चल निकला.
![GIF शेयर करने के बाद हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को पहचानने से किया इनकार, Twitter पर घटी ये खास घटना Herschelle Gibbs uses Alia bhatt GIF on twitter But says No Idea Who the Lady is GIF शेयर करने के बाद हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को पहचानने से किया इनकार, Twitter पर घटी ये खास घटना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/27180022/ALIA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने सोमवार को अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक GIF अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया. कुछ देर बाद जब किसी यूज़र ने उनसे सवाल किया कि क्या आप आलिया को जानते हैं? तो इस पर हर्शल गिब्स ने जवाब में कहा कि वो नहीं जानते कि ये लड़की (आलिया भट्ट) कौन हैं.
दरअसल गिब्स आलिया के GIF के ज़रिए अपनी उस फीलिंग को बयान कर रहे थे, जो उन्हें ट्विटर द्वारा अपने ट्वीट को लाइक करने पर महसूस हुई थी.
That feeling when @Twitter likes your tweet 🤩 pic.twitter.com/vov15aJQR1
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
गिब्स को जब पता चला कि आलिया एक अभिनेत्री हैं, तो उन्होंने कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, "नहीं जानता था कि तुम एक अभिनेत्री हो आलिया, लेकिन GIF अच्छा है."
Didn’t know you were an actress @aliaa08 but nice gif👏👏 https://t.co/XEUxALcR34
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 26, 2019
ट्विटर पर ये चीज़ें यहीं नहीं रुकी. गिब्स के आलिया को टैग कर ट्वीट करने के बाद आज आलिया भट्ट ने भी गिब्स को जवाब देते हुए अपना एक GIF ट्वीट किया. इस तस्वीर में आलिया किसी अंपायर की तरह चौके का फैसला सुनाती नज़र आ रही हैं.
😃 https://t.co/5IKY4UIu2k pic.twitter.com/dMsGdWbTl2
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 27, 2019
आलिया के इस ट्वीट के जवाब में गिब्स ने ज़ोरदार हंसी वाले इमोजी के साथ ट्वीट किया, "मैं सिर्फ छक्के लगाता हूं मैडम, चौके नहीं."
I deal in 6s madam not fours 🤣👍👍 https://t.co/mt5nfU46op
— Herschelle Gibbs (@hershybru) August 27, 2019
आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग कर रही है. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और पूजा भट्ट भी नज़र आएंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)