मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस महीने के अंत में बेंगलुरू में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से अपने जीवन की कठिनाइयों पर चर्चा करेंगी. रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भी अगले महीने रिलीज हो रही है. रानी यश राज बैनर के तले बनी इस फिल्म को अलग तरीके से प्रमोट कर रही हैं, क्योंकि फिल्म का मूल संदेश मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी कमजोरियों को ताकत में बदलना है.
रानी मुखर्जी 23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन (आईडब्ल्यूसी) के उद्घाटन सत्र का हिस्सा बनेंगी. यह एक सालाना कार्यक्रम है. रानी ने एक बयान में कहा, "श्री श्री रविशंकर सकारात्मक सोच, सकारात्मक काम और सार्वभौमिक प्रेम की ताकत पर केंद्रित हैं और उनका संदेश अनगिनत लोगों को समझ आता है."
रानी ने कहा, "उनके साथ सेशन में शामिल होना और उन्हें सुनना शानदार होगा. 'हिचकी' फिल्म आपके सबसे अच्छे काम को बाहर लाने के लिए आपकी सकारात्मकता और अंदर की शांति का दोहन करने के बारे में है. मैं सत्र में इस बारे में बात करूंगी. मैं इस सत्र के लिए उत्सुक हूं."
हिचकी का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है और इस फिल्म का निर्माण मानेशन शर्मा कर रहे हैं. रानी मुखर्जी की ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी.