Faraaz Ban in Bangladesh: हंसल मेहता की 'फराज' बांग्लादेश में बैन, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश
Hansal Mehta Movie Faraaz: साल 2016 में ढाका के एक कैफे में आतंकवादी हमला हुआ था, उस सच्ची घटना पर आधारित कहानी को हंसल मेहता ने पर्दे पर उतारा है.
![Faraaz Ban in Bangladesh: हंसल मेहता की 'फराज' बांग्लादेश में बैन, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश High Court of Bangladesh Bans Hansal Mehta Movie Faraaz Based On terrorist Attack Know More Faraaz Ban in Bangladesh: हंसल मेहता की 'फराज' बांग्लादेश में बैन, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/819da7520115184c6e0443d14ad000b61676967044365398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansal Mehta's Faraaz Ban in Bangladesh: ढाका टेरर अटैक पर बनी फिल्म 'फराज' को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश हाईकोर्ट ने सोमवार को फिल्म के प्रमोशन और स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया. इसी के साथ ही हंसल मेहता की इस फिल्म को अब बांग्लादेश के सिनेमाघरों समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रदर्शित करने की सख्त मनाही है. एक याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के जज एमडी खसरुज्जमां और एमडी इकबाल कबीर ने इस फिल्म की स्क्रीनिंक को बांग्लादेश में रोकने का आदेश दिया.
बांग्लादेश में बैन Faraaz
यह याचिका रूबा अहमद द्वारा दाखिल की गई थी. रूबा अहमद इस टैरर अटैक में मारी गईं अबिंता कबीर की मां हैं. 1 जुलाई, 2016 को होली आर्टिसन कैफे पर ये हमला हुआ था. अबिंता कबीर की मां रुबा अहमद ने बांग्लादेश के हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी. जिसके बाद हंसल मेहता की इस फिल्म को हाई कोर्ट ने बैन कर दिया है. इसके अलावा बांग्लादेश फिल्म सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को लटका रखा है. अभी तक फिल्म फराज को सेंसर बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है.
क्या है दिक्कत, बताया गया..
19 जनवरी को रूबा अहमद ने फिल्म के खिलाफ बोलते हुए दावा किया था कि इस फिल्म से बांग्लादेश की संप्रभुता को चोट पहुंच सकती है. वहीं उनके वकील के मुताबिक इस याचिका को दायर करने के पीछे फिल्म से जुड़े कुछ सीन हैं, जिसमें दो उग्रवादी अबिंता के बारे में बात करते दिखते हैं. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक,एहसानुल करीम ने कहा- 'इस फिल्म को हर जगह से बैन करना होगा. फिल्म में एक फुटेज है जहां दो आतंकवादी बातचीत करते हैं, जो कि अबिंता के बारे में होती है.फिल्म में उन्हें और उनके ड्रेस को कुछ ऐसे दिखाया गया है कि जिसे हमारे सभ्य समाज में नहीं पहना जाता.फिल्म में लड़की के चरित्र को खराब किया गया है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'ये फिल्म हमारे लॉ एंफोर्समेंट ऑफिसर को एक फेलियर के तौर पर दिखाती है.ये हमारी संप्रभुता के बारे में गंभीर सवाल खड़े करता है. ऐसे में इस फिल्म को बैन कर दिया जाना चाहिए और बांग्लादेश में किसी भी प्लैटफॉर्म पर इसका प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.'
सच्ची घटना पर आधारित है हंसल मेहता की 'फराज'
असल जिंदगी में घटी घटना पर आधारित ये फिल्म एक हॉस्टेज ड्रामा है. साल 2016 में ढाका के एक कैफे में आतंकवादी हमला हुआ था, उस सच्ची घटना पर आधारित कहानी को हंसल मेहता ने पर्दे पर उतारा है. इस घटना में ये कैफे पूरी तरह से नष्ट हो गया था. फिल्म की स्टार कास्ट में जूही बब्बर, आमिर अली,जहान कपूर और आदित्य रावल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'पठान', शाहरुख की फिल्म ने रचा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)