फिल्म का निर्देशन आकर्श खुराना ने किया है. ‘हाई जैक’ की कहानी कुछ ऐसे लोगों के इर्द गिर्द घूमती है जो गोल्ड को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए प्लेन हाई जैक करने का प्लान बनाते हैं. लेकिन जब वो प्लेन को हाई जैक कर लेते हैं तब शुरू होता है असली ड्रामा.
फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सुमित व्यास के अलावा मंत्रा मुग्ध और सोनाली सैगल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
आपको बता दें कि सुमित व्यास की ये दूसरी फिल्म है. इसके साथ ही वो करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में भी नजर आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...