Highest Paid TV Actress: ना Hina Khan ना Jannat Zubair और ना ही Shivangi Joshi, ये है टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक दिन का चार्ज करती हैं 3 लाख!
टेलीविजन की इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस (Popular TV Actress) में से टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन हैं? क्या आप सोचकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेस टॉप पर है.
![Highest Paid TV Actress: ना Hina Khan ना Jannat Zubair और ना ही Shivangi Joshi, ये है टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक दिन का चार्ज करती हैं 3 लाख! Highest Paid TV Actress Neither Hina Khan, Jannat Zubair, Shivangi Joshi but rupali ganguly became the most expensive TV actress Highest Paid TV Actress: ना Hina Khan ना Jannat Zubair और ना ही Shivangi Joshi, ये है टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक दिन का चार्ज करती हैं 3 लाख!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/66241f610f7764c1ebe48a639c713229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguli is The Highest Paid Tv Actress: टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस की बात करें तो उनमें कई नाम शामिल हैं. कुछ पुराने तो कुछ नए, हिना खान (Hina Khan), जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)...ऐसे ना जाने कितने नाम शामिल है इस लिस्ट में. जो भले ही किसी शो में नजर ना आ रही हों लेकि आज भी उनके चर्चे और उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं है. लेकिन इतनी एक्ट्रेस में से टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन हैं? क्या आप सोचकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेस टॉप पर है. नाम जानकर आपको भले ही हैरानी हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सबकी लाडली अनुपमा (Anupamaa) यानि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बन गई हैं सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस.
अनुपमा से मचा दी धूम
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है. उन्होंने अपने करियर में साराभाई वर्सेज साराभाई, संजीवनी जैसे कई हिट सीरियल में काम किया है. लेकिन रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने करियर की दूसरी पारी की शुरूआत की अनुपना सीरियल से. जब रूपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल (Rupali Ganguly Anupamaa Serial) साइन किया तब किसे पता था कि ये शो इतिहास रच देगा. इस वक्त ये टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है जिसकी टीआरपी ने अच्छे अच्छों को पछाड़ दिया है. इसी शो की बदौलत आज 44 साल की रूपाली गांगुली यंग एक्ट्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. शो की लोकप्रियता को देखते हुए ही कहा जा रहा है कि रूपाली गांगुली की फीस में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई है.
अब एक एपिसोड के लेती हैं इतने लाख (Rupali Ganguly Salary in Anupamaa)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) एक एपिसोड के डेढ़ लाख रूपए तक चार्ज करती थीं लेकिन अनुपमा की कामयाबी से खुश शो के मेकर्स ने उनकी फीस डबल कर दी है. यानि अब अनुपमा यानि रूपाली गांगुली की एक एपिसोड की फीस 3 लाख रुपए हो गई है. और इसी के साथ वो बन गई हैं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस. ये खबर मीडिया में इस वक्त छाई हुई है और रूपाली गांगुली खूब सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15 खत्म होते ही 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ सलमान ख़ान की फोटोज़ वायरल! पार्टी में Kiss करते दिखे भाईजान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)