KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में Himani Bundela से पूछे ये सवाल, देखें कितने सवालों के आप जानते हैं सही जवाब
आगरा की रहने वालीं हिमानी बुंदेला केबीसी सीजन 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं. वह दस साल पहले एक हादसे में आंखों को रोशनी गंवा चुकी हैं. जानिए गेम के दौरान उनसे कौन कौनसे सवाल पूछे गए.
![KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में Himani Bundela से पूछे ये सवाल, देखें कितने सवालों के आप जानते हैं सही जवाब Himani Bundela became the first crorepati of KBC 13 know questions and answers KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में Himani Bundela से पूछे ये सवाल, देखें कितने सवालों के आप जानते हैं सही जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/c12087399320c61c6d1f6cd62f9f40bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kayn Banega Crorepati 13: सोनी टीवी के फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. यह शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे और ज्यादा इंट्रेटरिंग होता जा रहा है. आगरा की रहने वालीं हिमानी बुंदेला सीजन 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं. वह दस साल पहले एक हादसे में आंखों को रोशनी गंवा चुकी हैं.
हिमानी के करोड़पति बनने पर देशभर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. उन्होंने यहां तक पहुंचकर यह साबित किया कि यदि काबलियत हो तो इंसान अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है. 25 साल की हिमानी ने गेम के 15 सवालों का आसानी से जवाब दिया. उन्होंने एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की.
हिमानी आगे चलकर एक कोचिंग अकेडमी खोलना चाहती हैं, ताकि हैंडीकैप्ड बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारियां करने में मदद मिल सके. बता दें कि हिमानी खुद मैथ्स की टीचर हैं और केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की शिक्षित करती हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के दौरान पूछे गए ये सवाल
फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के दौरान उनसे तीन सवाल पूछे गए. पहला सवाल था- 'माप की इन इकाइयों में से किसका वैल्यू सबसे छोटा है?' इसका सही जवाब था - 'मिलीमीटर. इसके बाद दूसरा सवाल पूछा गया. दूसरा सवाल था- 'हाल ही में किस सेलिब्रिटी कपल की शादी हुई है?' इसका सही जवाब था- 'वरुण धवन, नताशा दलाल.' इसके बाद तीसरा सवाल पूछा गया. तीसरा सवाल था- 'किस देश के नेशनल फ्लैग में सबसे कम रंग हैं?' इसका सही जवाब था- 'बांग्लादेश'
इन सवालों का भी दिया जवाब
सवाल- दूध से पनीर निकालने के लिए किसी चीज का प्रयोग किया जाता है?
जवाब- नींबू का जूस
सवाल- शतरंज का खेल कितने लोगों के बीच खेला जा सकता है?
जवाब- दो
सवाल- किस पेड़ में वुडेन ट्रंक नहीं होता है?
जवाब- केले का पेड़
सवाल- भगवान ब्रह्मा के दूसरे नाम 'चतुरानन' का क्या अर्थ है?
जवाब- चार मुंह (Four faces)
सवाल- पवन की ऑनलाइन क्लास में एक अवधि कितने समय तक चलेगी, यदि वह सुबह 9 बजे से 11:15 बजे के बीच समान अवधि की तीन पीरियड में भाग लेता है?
जवाब- 45 मिनट
सवाल- कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया किस बिजनेस फैमिली की है?
जवाब- पूनावाला फैमिली
सवाल- प्राचीन दुनियां के सात अजूबे कौन से हैं?
जवाब- पिरामिड्स ऑफ जिगा (Pyramids of Giza)
सवाल- राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली सभी के पास केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन सा सामान्य पोर्टफोलियो है?
जवाब- डिफेन्स
सवाल- साल 2021 में भवानी देवी किस ओलंपिक स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनीं?
उत्तर- भवानी देवी
सवाल- घनश्याम व्यास को 'pseudonym' नाम से किसने लिखा?
जवाब- केएम मुंशी (KM Munshi)
सवाल- अंटार्कटिका का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?
जवाब- विंसन मैसिफ (Vinson Massif)
सवाल- मैहर घराने का कौन सा संगीतकार सितारवादक निखिल बनर्जी और बांसुरी वादकों हरि प्रसाद चौरसिया और नित्यानंद हल्दीपुर के गुरु रहे हैं?
जवाब- अन्नपूर्णा देवी
सवाल- 1975 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस की महासचिव के रूप में चुनी गई पहली महिला वैज्ञानिक कौन थीं?
जवाब- असीमा चटर्जी
सवाल- 1952 में हुए भारत के पहले आम चुनाव में नेहरू-गांधी परिवार के किस सदस्य ने रायबरेली लोकसभा सीट जीती?
जवाब- फिरोज गांधी
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)