करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग के बीच मिली थी पति की मौत की खबर, सलमान खान को लगा चुकी हैं थप्पड़
Himani Shivpuri News: हिमानी शिवपुरी ने फिल्मों से लेकर टीवी तक में काम किया है. उनकी एक्टिंग और रोल्स को फैंस काफी पसंद करते हैं.
Himani Shivpuri News: एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने 1984 में एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से एक्ट्रेस ने मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. उन्होंने राजा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हीरो नंबर 1, दीवाना मस्ताना, बंधन, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ हैं, कभी खुशी कभी गम, मैं प्रेम की दीवानी हूं, दिलवाले, खामोशी, परदेश, कोयला, जिस देश में गंगा रहता है जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.
शिवानी ने फिल्म हम आपके हैं कौन हैं में भी काम किया था. फिल्म के सेट पर हिमानी ने सलमान को थप्पड़ मार दिया था. हिमानी ने खुद इसके बारे में बताया था.
हिमानी ने बताया था, 'जब मैं पहली बार सलमान से मिली थी तो उस वक्त सूरज बड़जात्या हमें सीन के बारे में बता रहे थे. अचानक शूटिंग के वक्त सलमान ने कहा- चाची जान और मुझे उठा लिया. जैसा कि मेरा थिएटर बैकग्राउंड है और इसीलिए मैंने रिएक्ट किया. मैंने थोड़े मजाकिया अंदाज में उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये देख सेट पर सभी हैरान रह गए थे. सलमान बहुत शरारती थे. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है. '
View this post on Instagram
सेट पर मिली थी पति की मौत की खबर
बता दें कि हिमानी ने कश्मीरी पंडित, एक्टर ज्ञान शिवपुरी से शादी हुई थी. ज्ञान शिवपुरी की 1995 में मौत हो गई थी. हिमानी और ज्ञान शिवपुरी को एक बेटा भी है. बहुत लोग ये बात नहीं जानते हैं कि जब हिमानी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें सेट पर पति की मौत की खबर मिली थी. इस खबर ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था. उस वक्त एक्ट्रेस फिल्म का क्लाईमैक्स शूट कर रही थीं. लेकिन जैसे ही उन्हें ये खबर मिली वो तुरंत घर के लिए निकल गई थीं.
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तानी आर्टिस्ट भिखारी हैं, मार के भगा देता', जब इस बड़े सिंगर ने खोला था मोर्चा