पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की कार पर चंडीगढ़ में हमला हुआ है. इस बात की जानकारी खुद हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. हिमांशी खुराना ने बताया कि बीती रात किसी ने मेरी गाड़ी के टायरों को काट दिया. मैं चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग कर रही थी.
हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में उन्होंने पंजाबी में लिखा, ''की सोचया तुस्सी, मैंनू खज्जल करोंगे. तुस्सी एह छोटियां चिजां कर के मैनू काम करन तो नहीं रोक सकदे हो न ही मैनूं रोक सकदे हो. अगली बार के लिए शुभकामनाएं.'' जिसका मतलब हुआ कि क्या तुम लोग मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे. इन छोटी चीजों से तुम मुझे काम करने से नहीं रोक सकते औऱ न ही मुझे रोक सकते हो. अगली बार के लिए शुभकामनाएं.
आपको बता दे कि इससे पहले इतना ही नहीं हाल ही में हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा था कि हमेशा उन्हें आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड कहकर क्यों बुलाया जाता है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''हमेशा आसिम रियाज की गर्फ्रेंड क्यों कहा जाता है. क्यों हिमांशी खुराना का बॉयफ्रेंड नहीं कहते. मुझे पता है इसमें कुछ गलत नहीं है, मुझे उन पर गर्व है. लेकिन साथ ही महिलाएं भी इंडस्ट्री में बराबर का काम करती हैं. उनकी अलग पहचान है, अलग व्यक्तित्व है. उनका अपना स्ट्रगल है. क्यों ये सब हमेशा ये सब मर्दों के लिए ही होता है.''