नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया कपूर के साथ हनीमून मनाने के लिए दुबई रवाना हो गए हैं. ये दोनों कल रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एयरपोर्ट पर सोनिया कपूर हाथों में चूड़ा पहने हुए नज़र आईं. हिमेश रेशमिया ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 12 मई को सोनिया कपूर से शादी रचाई. ये दोनों एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे थे.



एयरपोर्ट से एक वीडियो भी सामने आई है. जैसे ही फैंस ने हिमेश को एयरपोर्ट  पर देखा वो सेल्फी लेने लगे. यहां देखें




बता दें कि शादी के बाद हिमेश ने सोशल मीडिया पर खुद ही एक तस्वीर पोस्ट करके फैंस को इसकी जानकारी दी. शादी के मौके पर हिमेश लाइट गोल्डेन शेरवानी में नज़र आए. वहीं सोनिया कपूर ने पिंक लहंगा पहना. इसके साथ सोनिया ने ग्रीन ज्वैलरी पहनी. हाथों में चूड़ा और कलीरे से उन्होंने अपने ब्राइड लुक को कंप्लीट किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिमेश ने प्यार सा कैप्शन देते हुए लिखा- Togetherness is bliss!




हिमेश की ये दूसरी शादी है. ऐसा कहा जाता है कि सोनिया कपूर के लिए ही हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी. ये शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें हिमेश के बेटे ने भी शिरकत की.



जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया कपूर छोटे पर्दे की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. वैसे तो काफी वक्त से उन्हें किसी भी ऑन स्क्रीन देखा नहीं गया है, लेकिन एक वक्त था जब वो हर बड़े शो का चेहरा हुआ करती थी. सोनिया कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं जिनमें 'पिया का घर', 'आ गले लग जा', 'पिया का घर कुसुम', 'रिमिक्स', 'परिवार', 'कैसा ये प्यार है', 'बाबुल की दुआएं लेती जा' और 'यस बॉस' जैसे सीरियल्स शुमार हैं.