पत्नी की सहेली पर ही आ गया था इस सिंगर का दिल, फिर पहली बीवी को छोड़ 45 की उम्र में बना दूल्हा
Guess Who: बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर ने अपनी एक्स वाइफ की सहेली से ही दूसरी शादी कर ली थी. सिंगर अपनी वाइफ से 22 साल पुराना रिश्ता तोड़ने के बाद 45 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बना था.
![पत्नी की सहेली पर ही आ गया था इस सिंगर का दिल, फिर पहली बीवी को छोड़ 45 की उम्र में बना दूल्हा himesh reshammiya birthday singer second marriage with his ex wife friend sonia kapur पत्नी की सहेली पर ही आ गया था इस सिंगर का दिल, फिर पहली बीवी को छोड़ 45 की उम्र में बना दूल्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/9290f5f887b256be1dc94253ab073dad17217283952691064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess Who: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच प्यार, शादी और तलाक आम बात है. अक्सर ही सेलेब्स अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. आपने कई एक्टर्स के बारे सुना होगा जिन्होंने दो या तीन-तीन शादी भी की है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताएंगे जिसने दो शादी की है.
इस सिंगर ने अपनी पहली पत्नी से अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ ली थी. इसके बाद ये सिंगर 45 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बना था. इसकी दूसरी पत्नी इसकी एक्स वाइफ से भी ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ये मशहूर सिंगर कौन हैं.
51 साल के हुए हिमेश रेशमिया
View this post on Instagram
जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं वो है हिमेश रेशमिया. हिमेश 51 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म 23 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में एक दौर था जब हिमेश रेशमिया ने अपने गानों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. उनके गाने फैंस आज भी खूब पसंद करते हैं.
इस फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले लंबे समय तक स्ट्रगल किया है. उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक 'प्यार किया तो डरना क्या' से मिला था. साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान और काजोल ने अहम रोल निभाया था.
एक्टिंग भी कर चुके हैं हिमेश
View this post on Instagram
हिमेश सिंगर होने के अलावा बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं. वे कुछ फिल्मों में देखने को मिले हैं. उनका एक्टिंग डेब्यू 'आपका सुरूर' से हुआ था. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसके बाद भी हिमेश रेशमिया ने फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें बतौर एक्टर कोई पहचान नहीं मिल पाई. उनकी लगभग सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले की थी शादी
हिमेश रेशमिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा रह चुके हैं. सिंगर और एक्टर ने दो-दो शादी की है. उनकी पहली शादी साल 1995 में कोमल से हुई थी. तब उनका बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं हुआ था. शादी के बाद दोनों एक बेटे स्वयं रेशमिया के पैरेंट्स बने थे. लेकिन हिमेश और कोमल ने शादी के 22 साल बाद तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.
45 की उम्र में दूसरी बार बने दूल्हा
साल 2017 में हिमेश का कोमल से तलाक हुआ और साल 2018 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से 45 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली थी. बताया जाता है कि कोमल और सोनिया कभी दोस्त थीं. कोमल के जरिए ही हिमेश की सोनिया से मुलाकात हुई थी.
यह भी पढ़ें: जब दो दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, उठकर नौकर से तुरंत मांगी थी ये चीज, फिर 'संजू बाबा' संग हुआ था कुछ ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)