Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में हुआ निधन
Himesh Reshammiya Father Death: हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का बुधवार की रात को निधन हो गया. वे उम्र से संबंधित कई बीमारियों से जूझ रहे थेे.
![Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में हुआ निधन Himesh Reshammiya Father famous music director Vipin Reshammiya Passes away at the age of 87 Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में हुआ निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/fd1b0ff07e235fccbf2157ecb6d2d2601726708647100209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himesh Reshammiya Father Death: प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के पिता और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिवंगत संगीत निर्देशक और निर्माता ने 18 सितंबर (बुधवार) को रात 8:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली. विपिन को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कथित तौर पर हिमेश के पिता सांस लेने की समस्या और उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने उनके पिता विपिन रेशमिया के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने ईटाइम्स को बताया, "हां, उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी."थापर ने कहा कि फैशन डिजाइनर उनके लिए एक परिवार की तरह हैं और वह दिवंगत संगीत निर्देशक, विपिन रेशमिया के साथ एक पिता जैसा रिश्ता शेयर करती थीं. उन्होंने पोर्टल को बताया, "जब वह टीवी धारावाहिक बना रहे थे, तब से मैं उन्हें पापा कहती थी. बाद में, वह एक संगीत निर्देशक बन गए और फिर हिमेश उनके नक्शेकदम पर चले..."
कथित तौर पर, हिमेश के पिता विपिन का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को मुंबई के जुहू में किया जाएगा. हिमेश अपने पिता को अपना गुरू मानते थे और उन्हें 'भगवान' का दर्जा देते थे. ऐसे में पिता के निधन के बाद हिमेश टूट गए हैं.
View this post on Instagram
कौन थे विपिन रेशमिया
बता दें कि, विपिन रेशमिया ने द एक्सपोज़ (2014) और तेरा सुरूर (2016) में एक निर्माता के रूप में काम किया था. इन फिल्मों की सुर्खियां उनके बेटे हिमेश रेशमिया ने बटोरीं. विपिन ने इन्साफ का सूरज (1990) नाम से एक अनरिलिज्ड फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार किया. कथित तौर पर, नाम है तेरा गायक ने एक बार शेयर किया था कि उनके पिता, विपिन रेशमिया और सलमान खान एक फिल्म पर सहयोग करने वाले थे, और इसी तरह उनकी सुपरस्टार से मुलाकात हुई थी. अपने पिता विपिन द्वारा उन्हें अभिनेता से मिलवाने के बाद, हिमेश को सलमान और काजोल की 1998 की फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या में संगीत निर्देशक के रूप में बड़ा ब्रेक मिला था.
ये भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर खिड़की से रूम में जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा था रंगे हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)