नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया कपूर के साथ हनीमून मनाने के लिए दुबई गए हैं. यहां से अभी तक सोनिया को अपनी पब्लिक लाइफ से दूर रखने वाले हिमेश ने पत्नी के साथ हनीमून की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हिमोश और सोनिया के हनीमून की तस्वीरों को फैंस लाइक करते नही थक रहे हैं. तस्वीरों से तो साफ है कि हिमेश और सोनिया दोनों ने ही अपने हनीमून को काफी एन्जवॉय किया है.





इन तस्वीरों में सोनिया के हाथों में मेहंदी और चूड़ा भी नजर आ रहा है. इसके साथ ही हिमेश हनीमून के दौरान भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. यहां से उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. हिमेश रेशमिया ने एक प्राइवेट सेरेमनी में 12 मई को सोनिया कपूर से शादी रचाई. ये दोनों एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे थे.


संजय दत्त की बेटी की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल, मां ने दिया ऐसा रिएक्शन





दोनों की शादी की बात करें तो हिमेश और सोनिया ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सात फेरे लिए हैं. शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल थे. दोनों एक दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे हैं. सोनिया कपूर टीवी एक्ट्रेस हैं, जो पिछले काफी समय से हिमेश के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही हैं. सोनिया 'किटी पार्टी', 'पिया का घर', 'जय हनुमान', 'कुसुम', जैसे कई नामी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.







शादी के बाद हिमेश ने सोशल मीडिया पर खुद ही एक तस्वीर पोस्ट करके फैंस को इसकी जानकारी दी. शादी के मौके पर हिमेश लाइट गोल्डेन शेरवानी में नज़र आए. वहीं सोनिया कपूर ने पिंक लहंगा पहना. इसके साथ सोनिया ने ग्रीन ज्वैलरी पहनी. हाथों में चूड़ा और कलीरे से उन्होंने अपने ब्राइड लुक को कंप्लीट किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिमेश ने प्यार सा कैप्शन देते हुए लिखा- Togetherness is bliss!


प्रभास की इस हीरोइन ने 'मजेंटा रिदिम' पर किया हॉट डांस, जरा सी देर में Video Viral