नई दिल्ली: मशहूर गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया इंडियन आईडल का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने अनु मलिक की जगह ली है. हाल ही में अनु मलिक मीटू के आरोप लगने के बाद इस शो से बाहर हो गए थे. अब मेकर्स ने उनकी जगह हिमेश को शो का जज बनाया है. हालांकि अनु मलिक का दावा है कि उन्होंने शो से तीन हफ्ते का ब्रेक लिया है और इस दौरान हिमेश उनकी ज़िम्मेदारी संभालेंगे.


आपको बता दें कि हाल ही में सिंगर सोना महापात्रा ने अनु मलिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखा था. नेहा भसीन ने भी अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इन सबके बाद अनु मलिक के शो से बाहर होने की खबर आ गई थी.


बीच में शो से जुड़ने पर हिमेश ने कहा, "मैं इस शो को देखता रहा हूं. बीच में इससे जुड़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है, क्योकि मैं हर कंटेस्टेंट के टैलेंट और उनकी आवाज़ को जानता हूं. मैं अपने पूरे दिल और रूह से इसमें शामिल होउंगा और सभी को प्यार और सही सलाह के साथ रास्ता दिखाउंगा."





टीओआई ने जब हिमेश से सवाल किया कि क्या वो आखिर तक शो का हिस्सा रहेंगे, क्योंकि अनु मलिक ने उनसे कहा है कि वो सिर्फ तीन हफ्ते के लिए ही बाहर गए हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं अपनी डेट्स के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा हूं. ऐसा लग रहा है कि मैं इस सीज़न के आखिर तक रहूंगा."


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss 13: 'आसिम रियाज' ने किया सिद्धार्थ शुक्ला की कप्तानी का बहिष्कार, हर टास्क को करने से किया इंकार 


बिग बॉस 13: एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री से कुछ ऐसा हुआ विशाल आदित्य सिंह का हाल, कह दी ये बात 


बिग बॉस 13: अरहान ने किया रश्मि देसाई को शो में प्रपोज, दोनों ने एक दूसरे को कहा- आई लव यू