2020 के रमजान को वरदान मानती हैं हिना खान, कहा- घर में रहिए और इबादत करिए
एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि लॉकडाउन में रमजान 2020 एक वरदान है. इन दिनों किचन में तरह -तरह के मनपसंद चीजें बना रही हैं और इंस्टाग्राम के जरिए दे रहीं अपने प्रसंशकों को टिप्स.
एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि लॉकडाउन में रमजान 2020 एक वरदान है. इन दिनों किचन में तरह -तरह के मनपसंद चीजें बना रही हैं और इंस्टाग्राम के जरिए दे रहीं अपने प्रसंशकों को टिप्स.
उन्होंने कहा, "हर साल की तुलना में इस साल का रमजान एक वरदान हैं क्योंकि हर साल सभी रोजा के साथ- साथ अपना काम भी करते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी राहत मिली है. इसलिए रमजान 2020 एक वरदान है, घर पर आराम करें." हालांकि, इफ्तार के लिए हिना के पास पर्याप्त सामान नहीं है, लेकिन वह किचन का इस्तेमाल करके इसे और बेहतर बना रही हैं.
उन्होंने कहा, "मेरा जो भी खाने का मन करता है उसे मैं अपनी किचन में एक्सपेरिमेंट करती हूं. खासतौर से इस समय मैं वही बनाने की कोशिश करती हूं, जो खाने का दिल करता है." हिना रमजान के चलते अपने फैंस के साथ अपना रूटीन भी शेयर करती हैं, साथ ही ये भी बताती है कि इस महीने मेें खुद को फिट रखने के लिए उन्हें क्या खाना चाहिए.
हाल ही में हिना ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो चाट बनाती नजर आ रही थी. उन्होंने टमाटर, प्याज और खीरे के सात एक बेहद चटपटी चाट का तरीका शेयर किया.
View this post on Instagram
इससे पहले, हिना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लॉकडाउन के बीच देवताओं की आरती उतार रही थीं. हैरानी की बात यह है कि उनकी नजरों में फेसबुक, इंस्टाग्राम किसी देवता से कम नही हैं. वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
View this post on InstagramQuarantine fun #TiktokFun @indiatiktok LockDown ke Devtaaa🤣🤣🤣🤣 TiktokOriginals