सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हिना खान, कहां अंदर तक हिल गई हूं
सिद्धार्थ शुक्ली की मौत के बाद बिग बॉस में उनकी साथी रही हिना खान स्तब्ध हैं. जीवन के इन कड़े अनुभवों के बीच खुद को संभाल सिद्धार्थ के परिवार के साथ जतायी सहानुभूति.
![सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हिना खान, कहां अंदर तक हिल गई हूं Hina Khan Is Shocked By The Sudden Demise Of Big Boss Co-Starer Sidharth Shukla सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हिना खान, कहां अंदर तक हिल गई हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/04/cab227c2469f9605d7feaeded03692a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan In A State Of Shock After Sidharth Shukla’s Death: सिद्धार्थ शुक्ला की असमय मौत से टीवी इंडस्ट्री में भूचाल सा गया है. दो दिन बीतने के बाद भी लोग इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि चालीस साल की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसी ही कुछ स्थिति बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ काम कर चुकी हिना खान की भी है. हिना ने बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ ‘ तूफानी सीनियर्स’ के तौर पर एंट्री ली थी. जब से उन्होंने सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनी है वे हिली हुई हैं.
अपनी मानसिक हालत के बारे में बताते हुए हिना ने ट्वीट किया कि, जब हम जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं तो हम जीवन को ज्यादा बेहतर तरह से समझ पाते हैं. लेकिन लाइफ बहुत ही अप्रत्याशित रूप में सामने आती है. इस बीच उन्होंने सिद्धार्थ के परिवार को सांत्वना भी दी और उनके लिए प्रार्थना की.
सदमें में हैं हिना:
अपने दूसरे ट्वीट में हिना ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और उनकी मानसिक हालत भी अच्छी नहीं है, जिसके कारण वे सिद्धार्थ के मौत के सदमे से उतनी ही हिली हुई हैं, जितने के उनके बाकी फैन्स. अपने पुराने अनुभवों के हवाले से हिना ने कहा कि वे डरी हुई और परेशान हैं. अपने दोस्तों की मौत की खबर से वे अंदर तक हिली हुई हैं.
अभी कुछ समय पहले हिना के पिता की भी मृत्यु हुई है. ऐसे में हिना अभी संभल भी नहीं पाई थी कि उन्हें बिग बॉस में साथी रहे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर मिली. दिल का दौरा पड़ने से दो सितंबर को सिद्धार्थ की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Big Boss OTT: पति समीरुद्दीन का खत पढ़कर भावुक हुईं Neha Bhasin, फैंस ने कुछ यूं किया सपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)