प्रियंका चोपड़ा का आज 38वां जन्मदिन है. इस मौके पर टीवी एक्ट्रेस और उनकी फैन हिना खान ने विश किया है. हिना ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर पिछले साल हुए कान्स फेस्टिवल के दौरान की है. इस पोस्ट के साथ हिना ने खूबसूरत कैप्शन लिखा और प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा बताया.


हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यह दिन आपके जीवन में बार-बार आए मेरी प्रेरणा. आपने मुझे जादू में विश्वास करवाया क्योंकि आप जो कुछ करना चाहते हैं, वह बस वो कर लेते हैं. स्वर्ग का धन्यवाद कि आप पैदा हुईं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रियंका चोपड़ा."
यहां देखिए हिना खान की इंस्टा स्टोरी-



प्रियंका चोपड़ा और हिना खान ने दोनों पिछले साल पहली बार कान्स में हिस्सा लिया था. दोनों एक चोपर्ड पार्टी में मिले थे, जहां प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ आईं थीं. हुमा कुरैशी और डायना पैंटी भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे और इस पार्टी में गए थे.


यहां देखिए हुमा कुरैशी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





निक जोनस को हुमा ने बोला  जिजु


हुमा कुरैशी ने पिछले साल एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, " मजबूत महिलाएं एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए, असली महिलाएं एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए. हमारी रात को देसी गर्ल पॉवर में बदलने के लिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जिजु थैंक्यू."


इन फिल्मों में दिखाई देगी प्रियंका


बात करें वर्कफ्रंट की तो, प्रियंका चोपड़ा लेखक अरविंद अदिगा की किताब 'द व्हाइट टाइगर' पर आधारित फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिल्म को रमीन बहरानी डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद प्रियंका ने खुशी जताई थी. प्रियंका डायरेक्टर रोबर्ट रोद्रीगुएज की बच्चों की सुपरहीरो फिल्म 'वी केन बी हीरोज' में दिखाई देंगी.


SSR Suicide Case: कंगना रनौत बोलीं- अगर साबित नहीं कर पाई अपने दावे तो लौटा दूंगी 'पद्मश्री' अवार्ड