Hindi Bole Singer Kavish Seth Interview: मशहूर सिंगर कविता सेठ के बेटे कविश सेठ इन दिनों अपने नए गाने 'हिंदी बोले' को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके इस गाने को लेकर काफी अच्छे रिस्पॉन्स आ रहे हैं. कविश ने पहली बार अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला गाना रिलीज किया है. इस कड़ी में एबीपी लाइव ने उनसे खास बातचीत की और उनसे उनके गाने के बारे में कुछ अहम बातें जानी.
बता दें कि कविश ने 15 दिन पहले 'हिंदी बोले' गाना रिलीज किया था. उनका ये गाना इंग्लिश और हिंदी भाषा के बीच होन वाले भेदभाव को लेकर है. स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों से लेकर जगह-जगह किस तरह हिंदी बोलने वालों को हीन भावना से देखा जाता है कविश ने अपने गाने के जरिए व्यंग्य किया है.
इस हादसे ने किया गाना लिखने के लिए प्रेरित
एबीपी लाइव से बात करते हुए कविश ने हिंदी बोले गाने के आईडिया पर बात की. इस सवाल पर कि उन्हें गाने का आईडिया कहां से मिला, उन्होंने कहा, 'गाना मेरे अनुभव से बना है... साउथ बॉम्बे में स्टार्ट अप्स पर एक एलुम्नाई बुक लॉन्च था... तो वहां किसी ने हिंदी में सवाल कर लिया... हिंदी में क्या सवाल कर लिया तो सब पीछे मुड़कर देखने लगे कि ये कौन है जो हिंदी में बात कर रहा है. माहौल अजीब सा हो गया...' कविश ने आगे कहा, 'मुझे भी सवाल करना था लेकिन मैं बिना सवाल किए वहां से निकल गया... मैंने लोकल ट्रेन पकड़ी... मुझे बहुत गुस्सा और शर्म आ रही थी... फिर मैं दो स्टेशन पहले ही उतर गया और 5 किलोमीटर चलते-चलते ये गाना लिखा...'
गाने को मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
कविश ने इंटरव्यू के दौरान अपने गाने को मिल रहे पॉजीटिव रिस्पॉन्स पर बात की. उन्होंने कहा- 'सबसे पहला जुड़ाव का माध्यम होती है भाषा और भाषा पर ही भेदभाव होगा तो कैसे जुड़ेंगे... तभी ये गाना एक बड़े कैनवास पर आ गया है... ये एक जोड़ने वाला गाना है.. उन्होंने आगे बताया, 'अभी ये कॉर्पोरेट वाले सुन रहे हैं, टैक्सी वाले सुन रहे हैं, बूढ़े सुन रहे हैं, गांव वाले सुन रहे हैं, शहर वाले सुन रहे हैं.... सबके अंदर ये भावना है जो इस गाने में है... तो मुझे ये देखकर बड़ी खुशी हो रही है कि ये हर किसी की बात हो गई है...और मेरी तो कामना ही यही है कि सब जुड़ जाएं...मुझे लगता है ये गाना अभी यही काम कर रहा है...'