हिंदी फिल्म जगत ने मेरे लिए बाहें फैलाई : दिलजीत
मुंबई: पंजाबी फिल्म उद्योग के लोकप्रिय चेहरे दिलजीत दोसांझ ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फिल्लौरी' की सफलता के बाद एक खुला पत्र लिखकर हिंदी फिल्म उद्योग द्वारा बाहें फैलाकर स्वागत करने पर उद्योग का आभार जताया है. दिलजीत ने साल 2016 की फिल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. दिलजीत ने रविवार को फेसबुक पर लिखा, "हिंदी फिल्म उद्योग के प्रति आभार जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, जिसने कई फिल्मी सितारों को जन्म दिया है. यह एक ऐसा उद्योग जिसने अनगिनत सपने साकार किए है..एक ऐसा उद्योग जिसने भारतीय भावनाओं को अभिव्यक्त किया है और विश्व मंच पर हमारी संस्कृति, परंपरा, भाषा को विविधता में एकता के तौर पर दर्शाया है." उन्होंने लिखा, "बाहें फैलाकर मेरा स्वागत करने वाले हिंदी फिल्म उद्योग ने मुझे बहुत सारा प्यार देकर मेरी यात्रा को संभव बना दिया..मैं उन सभी व्यक्तियों का आभारी हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शुरू से मेरे करियर को संवारने में योगदान दिया." गायन में सफल करियर के बाद दिलजीत ने 2011 में पंजाबी फिल्म 'द लॉयन ऑफ पंजाब' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म 'फिल्लौरी' में अनुष्का शर्मा और सूरज शर्मा भी है. शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 15.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.