भोपाल: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ और सचिन तेंदुलकर पर बनी बायोग्राफिकल डाक्यूमेंट्री ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश की सरकार ने यह फैसला गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया. राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई.


यहां देखें, फिल्म 'हिंदी मीडियम' का ट्रेलर...



इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें दो फिल्मों 'हिंदी मीडियम' और 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' को टैक्स फ्री करने का फैसला भी लिया गया है. इसके अलावा तीन चिकित्सा महाविद्यालयों जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाने का फैसला हुआ. इसके लिए राशि भी मंजूर की गई.


यहां देखें, 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर...



गौरतलब है कि ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को और ‘हिंदी मीडियम’ 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.