मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. तीसरे हफ्ते भी दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है. इस फि्ल्म ने 53.60 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर 'विजेता' के रूप में उभरी है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, "हिंदी मीडियम ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. विजेता के रूप में उभरी...(तीसरा सप्ताह) शुक्रवार-1.76 करोड़ रुपये, शनिवार-2.75 करोड़ रुपये, रविवार-तीन करोड़ रुपये..कुल 53.60 करोड़ रुपये."
इस फिल्म को बनाने में कुल 22 करोड़ रूपये लगे हैं और इस लिहाज से इस फिल्म के मेकर्स को कुल 31.60 करोड़ का फायदा हुआ है. अगर प्रॉफिट का पर्सेंटेज निकाले तो ये 143.63% हुआ है.
फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 19 मई को रिलीज हुई 'हिंदी मीडियम' ने विदेशों में 12 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं.
फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और अभिनेता दीपक डोबरियाल भी हैं. फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कर में छूट दी गई है.