चीन: बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल', 'बजरंगी भाईजान' से ज्यादा कमाई कर रही है 'हिन्दी मीडियम'
बीजिंग: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की फिल्में भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में सबसे आगे हैं लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में इन दिनों अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ सुपर हिट फिल्मों ‘ दंगल ’ और ‘ बजरंगी भाईजान ’ के मुकाबले ज्यादा कमाई कर रही है. चीन में चार अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 36.8 लाख डॉलर की कमाई की.
सिनेमा की टिकट बेचने वाली वेबसाइट माओयान डॉट कॉम (Maoyan.com) के अनुसार , फिल्म सिर्फ आमिर खान अभिनीत ‘ सीक्रेट सुपर स्टार’ से पीछे है जिसने 64 लाख डॉलर की शुरूआती कमाई की थी.
‘ हिन्दी मीडियम ’ ने अभी तक कुल 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
गौरतलब है कि ‘ दंगल ’ ने पहले दिन 23 लाख डॉलर की कमाई की थी जबकि रिलीज वाले दिन ‘ बजरंगी भाईजान ’ की कमाई 22.5 लाख डॉलर थी.
आपको बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 69.59 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया था और दर्शकों ने भी इसकी खूब तारीफ की थी. अब ये फिल्म चीन में भी लोगों को पसंद आ रही है.
यह भी पढें
जेल से घर लौटने के बाद ऐसा था सलमान खान के घर का नजारा, सामने आया ये INSIDE VIDEO
हैकर्स के अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने से परेशान हुए शेखर सुमन, डिलीट करेंगे FB अकाउंट
Video: 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर जीतेंद्र ने मनाया 76वां बर्थडे, डांस करते हुए काटा केक