Hindu Janajagruti Samithi On Thank God: अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ म‍ल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्‍म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) काफी सुर्खियों में हैं. इसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें पुण्‍य-पाप का हिसाब करने वाले भगवान चित्रगुप्‍त और यमराज को मॉडर्न अवतार में दिखाया गया है. इसकी वजह से यह फिल्‍म रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिर गई है. पहले यूपी के एक वकील ने डायरेक्‍टर इंद्र कुमार और पूरी कास्‍ट के खिलाफ एक केस दर्ज कराया और अब कर्नाटक से हिंदू जनजागृति समिति ने धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने के लिए‍ फिल्‍म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 


कर्नाटक में प्रदर्शन की धमकी 


‘थैंक गॉड’ में अजय ने चित्रगुप्‍त का और सिद्धार्थ ने यमराज का किरदार निभाया है. फिल्‍म के ट्रेलर पर इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्‍ता मोहन गौड़ा ने कहा कि वे लोग हिंदू धर्म के भगवान चित्रगुप्‍त और यम का कभी भी मजाक नहीं बनने देंगे, जैसा कि फिल्‍म में दिखाया गया है. 


हिंदू जनजागृति समिति ने मांग की है कि सेंसर बोर्ड को ‘थैंक गॉड’ को सर्टिफिकेट नहीं देना चाहिए और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए फिल्‍म को बैन कर देना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, समूह ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. 


यूपी में दर्ज हो चुका है केस 


इससे पहले हिमांशु श्रीवास्‍तव नामक यूपी के वकील ने जौनपुर कोर्ट में इंद्र कुमार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) के खिलाफ एक केस दर्ज कराया है. हिमांशु ने अपनी शिकायत में लिखा है कि चित्रगुप्त हर इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उन्हें कर्म का देवता माना जाता है. ऐसे में भगवानों का ऐसा चित्रण सही नहीं है और उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.


हिमांशु के अनुसार ट्रेलर में चित्रगुप्त को सूट-बूट पहने मॉडर्न कपड़ों में दिखाया गया है. इसके साथ ही चित्रगुप्त बनकर अजय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हंसी मजाक कर रहे हैं. बता दें कि ‘थैंक गॉड’ (Thank God) 24 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें:-


कार्तिक आर्यन ने Rashmika Mandanna के साथ शेयर की तस्‍वीर, एक्‍ट्रेस ने खुद की बॉडी का उड़ाया मजाक


बेटे नागा चैतन्‍य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर Nagarjuna ने तोड़ी चुप्‍पी, एक्‍टर ने कही ये बड़ी बात