हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने एक्टर अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है. फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी ने शनिवार को यहां एक विशेष कार्यक्रम में खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की.


खेर ने एक इंटरव्यू कहा, 'मैं इस उपाधि को प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधि है और यह पल हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा. यह उपाधि मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी.'


यूनिवर्सिटी ने जब उनसे सम्मान के लिए संपर्क किया, तो 66 वर्षीय एक्टर ने कहा कि वह उपाधि स्वीकार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ' यहां शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से हिंदू धर्म की शिक्षाओं पर लोग काम कर रहे हैं, उसे देखकर लगा कि मुझे यह सम्मान स्वीकार करना चाहिए. मैं खुद हिंदू धर्म की शिक्षाओं को मानता हूं और इन्हीं के साथ बड़ा हुआ हूं.' खेर फिलहाल अपने नए शो 'जिंदगी का सफर' के सिलसिले में अमेरिका के कई शहरों की यात्रा पर हैं. भारत वापस लौटने के बाद वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग शुरू करेंगे.



लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं अनुपम 


बता दें कि अनुपम खेर ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में शानदार काम किया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी अनुपम खेर ने कई लोगों की मदद की थी. वह शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. अनुपम लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें जल्द बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Video: तिरुपति बालाजी पहुंची साउथ स्टार Samantha Akkineni , तलाक के सवालों पर भड़कीं एक्ट्रेस ने लगाई पत्रकार को जमकर लताड़


Bigg Boss OTT: शो से निकलने के बाद Neha Bhasin ने Pratik Sehajpal से कनेक्शन पर कह दी ऐसी बात, बोलीं- पति को बीच में लाया गया...