It's Her Choice: नेहा धूपिया पर भड़के हिन्दुस्तानी भाऊ, बोले- पूरी जनरेशन को क्यों खराब कर रही हो?
रोडीज के ऑडिशन राउंड में नेहा धूपिया एक कंटेस्टेंट पर भड़ी उठीं थीं इसी को नेहा विवादों में आ गई थी. इसी मुद्दे पर हिन्दुस्तानी भाऊ ने इस वीडियो में नेहा की क्लास ली है.
Roadies Controversy: बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ अपने वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस वीडियो में विकास पाठक ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को आड़े हाथों लिया है. रोडीज के ऑडिशन राउंड में नेहा धूपिया एक कंटेस्टेंट पर भड़ी उठीं थीं इसी को नेहा विवादों में आ गई थी. अब इसी मुद्दे पर हिन्दुस्तानी भाऊ ने इस वीडियो में नेहा की क्लास ली है.
ऑडिशन राउंड में नेहा धूपिया को इस विवादित कमेंट के कारण हिन्दुस्तानी भाऊ समेत कई लोगों ने ट्रोल किया है. वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने नेहा की जमकर आलोचना की. भाऊ ने नेहा धूपिया पर भी सवाल उठाए. भाऊ ने कहा, "पूरी जनरेशन को क्यों खराब कर रही हो? क्यों कहते हो लड़की जो करना चाहती है वो करो. आपने उस लड़के को कितनी गंदी गालियां दी हैं. पब्लिक ने आपको काम दिया है. लेकिन अब आप लोगों के दिल में नहीं बैठ पाए. लोगों की इज्जत करो, गालियां मत दो. वरना फिर से ये लोग आपको घर पर बैठा देंगे. भाऊ ने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे नेहा की बातों को फॉलो ना करें और किसी को धोखा ना दें."
भाऊ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक भाऊ को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी भाऊ के इस वीडियो
क्या है पूरा मामला:
'रोडीज' ऑडिशन में आए एक कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा दे रही थी. वो उसके साथ रहते हुए 5 और लड़कों को डेट कर रही थीं. इससे गुस्से में आकर कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था. इसके बाद नेहा धूपिया ने उस लड़के की ही लताड़ लगा दी साथ ही गाली गलौच भी की. इसके साथ ही नेहा धूपिया ने पूरी तरह से उस लड़की का सपोर्ट करते हुए कहा कि ये उस लड़की की चॉइस है.
नेहा धूपिया ने कहा कि अगर लड़की तुम्हारे साथ रहते हुए 5 और लोगों के साथ रिलेशन में हैं, तो ये उसकी चॉइस है. नेहा ने कंटेस्टेंट के थप्पड़ मारने पर उसे जमकर खरी खोटी सुनाई. नेहा को ट्रोलर्स ने फेक फेमिनिस्ट और हिपोक्रेट बताया. अब हिंदुस्तानी भाऊ ने भी नेहा धूपिया के इस 'इट्स हर चॉइस' पर ऐतराज जताया है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड