एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब फिल्म 'बुलबुल' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियंस से मिला-जुला रिव्यू मिला. अब बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ ने इस फिल्म को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर फिल्म की आलोचना की और कहा कि फिल्म में भारतीय देवी-देवताओं का अपमान किया गया है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने ट्विटर पर लिखा, 'अनुष्का शर्मा की बुलबुल वेब सीरीज पर भगवान श्रीकृष्णा और राधा को गंदे भाषा से अपमानित किया गया है, क्या ऐसे लोगों पर ये सरकार कार्रवाई करेगी? अब तक एकता कपूर पर कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की? कब तक ऐसे लोग हमारे देश को बदनाम करेंगे?' इस ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया.'
यहां देखिए हिंदुस्तानी भाऊ का ट्वीट-
इस ट्वीट के जरिए हिंदुस्तानी भाऊ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इतना ही नहीं, उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि हाल ही में, हिंदुस्तानी भाऊ ने ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज 'एक्सएक्सएक्स2' के एक एपिसोड में भारतीय सेना का अपमान करने के लिए टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
बुलबुल को अनविता दत्त ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राहुल बोस, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में थे. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं 25 साल की उम्र में प्रोड्यूसर बनी थी, तब मुझे स्पष्ट था कि मैं वास्तव में प्रतिभाशाली लोगों को लेकर आऊंगी, जो अपनी शुद्ध, नैचुरल प्रतिभा के साथ पहचान बनाने के लिए अपना सबकुछ दे देते हैं और फिल्मों के बिजनेस में कदम रखते हैं.' अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लैट फिल्म्स' दर्शकों को काफी अच्छा कंटेंट दे रही है और नए प्रतिभाशाली एक्टर्स को मौका दे रही है.
भारत में TikTok बैन के फैसले का सेलेब्स ने किया समर्थन, कहा- कृपया इस वायरस को कभी अनुमति न दें