जब हीरामंडी की इस एक्ट्रेस को खोने पड़े प्रोजेक्ट, कास्टिंग काउच का किया सामना
Hiramandi Actress Casting Couch: एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया है. वो लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फैंस को एंटरटेन करती हैं.

Hiramandi Actress Casting Couch: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को इसी सीरज में अहम रोल मिला है. ऋचा आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गई हैं. हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्होंने एक बार कास्टिंग काउच का सामन किया.
डिनर के लिए दिया जोर
ऋचा ने अपने साथ हुए एक इंसिडेंट के बारे में बताया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पहले कई बार तो मुझे समझ ही नहीं आता था. मैं यंग और वेबकूफ थी. एक बार एक आदमी मेरे पास आया और कहने लगा कि हमें डिनर करना चाहिए. उस वक्त उस सिचुएशन को समझने के लिए मैं बहुत भोली थी और मैंने कहा कि मैं डिनर कर चुकी हूं और फिर उसने डिनर के लिए जोर दिया.'
'फिर उसने अपना हाथ मेरे ऊपर फेरते हुए कहा कि हमें डिनर करना चाहिए. तब मुझे समझ आया कि वो क्या कह रहा था. फिर मैं वहां से भाग गई थी. एक्टर के तौर पर स्टैब्लिश होने के बाद भी मेरे साथ ऐसा हुआ. मैं इसे बायपास करने में कामयाब रही. मुझे यकीन है कि मैंने इस कारण बहुत सारे प्रोजेक्ट खो दिए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
View this post on Instagram
इन फिल्मों में ऋचा ने किया काम
ऋचा चड्ढा ने 2008 में ओए लक्की! लक्की ओए से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2010 में Benny and Babloo में दिखी. वो गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट में दिखीं. उन्होंने फुकरे, शॉर्ट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला, मसान, मैं और चार्ल्स, चॉक एंड डस्टर, जिया और जिया, फुकरे रिटर्न्स, लव सोनिया, शकीला, घूमकेतु, फुकरे 3, अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
उन्होंने 2022 में एक्टर अली फजल के साथ शादी की थी. अब ऋचा प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो प्रेग्नेंसी में भी जमकर काम कर रही हैं. हीरामंडी के प्रमोशन में भी उन्हें देखा गया.
ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly Joins BJP: Anupama फेम रूपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन की, कहा- पीएम मोदी के बताए रास्ते पर चलूंगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

