जबरा फैन को स्टेज पर ही ऋतिक रोशन ने सिखाया 'एक पल का जीना' स्टेप...यहां देखें मजेदार वीडियो
Hiritik Rohsan Dance Video Viral: 'रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022' में शामिल हुए ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Hiritik Rohsan At Red Sea Film Festival: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival 2022) में शामिल हुए थे. यहां ऋतिक भले मेहमान बनकर आए थे लेकिन उनके फैंस ने उन्हें डांस टीचर बना दिया. सोशल मीडिया पर ऋतिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह शो की होस्ट को डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने सिखाया होस्ट को डांस
शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम के एक पेज पर ये वीडियो शेयर किया गय है जिसमें ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'कहो न प्यार है' के ब्लॉकबस्टर गाने 'एक पल का जीना' के हुक स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. यहां शो की होस्ट राया एबीरॉचेड ( Raya Abirached) को डांस सिखा रहे हैं. वीडियो में ऋतिक कहते हैं, "यह स्टेप्स बहुत आसान हैं.. तो ठीक है, यह मेरी फिल्म 'कहो ना प्यार है' का के गाने 'एक पल का जीना नाम' गाने का है. भले ही म्यूजिक नहीं है लेकिन हम स्टेप्स कर सकते हैं."
भीड़ गुनगनाने लगी गाना
इसके बाद ऋतिक ने फेस्टिवल में मौजूद भीड़ से गाने को गुनगुनाने की रिक्वेस्ट की और वो तालियों के बीच ऋतिक ने डांस स्टेप्स करने लगते हैं. होस्ट के बाद एक और फैन ऋतिक के साथ उसी गाने पर थिरकने पहुंच जाती है. इंडियन एक्टर उनके डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
ऋतिक रोशन की इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा. "वो मेरी लाइफ के आइडल हैं" "@hrithikroshan रातोंरात सुपरस्टार, ग्रीक गॉड, परफेक्शनिस्ट, बेहतरीन डांसर्स में से एक, ड्रीम फिजिक!" एक और इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "डांस के गॉड.."
जैकी चेन के साथ की जमकर मस्ती
फैंस के साथ मस्ती के अलावा फेस्टिवल में ऋतिक रोशन ने ग्लोबल सुपरस्टार जैकी चैन से भी मुलाकात की थी. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में ऋतिक रोशन, एक्शन मास्टर जैकी चैन के के बगल में खड़े होकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फेस्टिवल की कुछ और तस्वीरों में ऋतिक रोशन पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी बैठे बातें करते नजर आए थे.
Meet up of two greats
— A N K I T (@Ankitaker) December 9, 2022
Hrithik Roshan and Jackie Chan#RedSeaIFF22 pic.twitter.com/ssYLvj9soR
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan को टकटकी लगाए देखती रह गईं पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान, वायरल हो गया VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

