नई दिल्ली : दुनिया के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर आज भारत में पहली बार परफॉर्म करेंगे. 23 साल के बीबर के गानों की दुनिया दीवानी है. भारत में बीबर का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है. बीबर अपने वर्ल्ड टूर प्रोग्राम के तहत पहली बार भारत में आज प्रस्तुति देंगे. वाइट फॉक्स इंडिया के डायरेक्टर अरुण जैन के मुताबिक, भारत में उनकी दूसरी सबसे ज्यादा फैन फालोइंग है.


बता दें कि जस्टिन बीबर का भारत में ये पहला कंसर्ट होगा. ठीक ऐसा ही 21 साल पहले हुआ था जब डांसिंग और सिंगिग के बेताज बादशाह माइकल जैक्सन मुंबई आए थे.


1 नवंबर 1996 को माइकल जैक्सन पहली बार कंसर्ट के लिए मुम्बई आए थे, तब जस्टिन बीबर की उम्र महज 2 साल रही होगी. जैक्सन को एयरपोर्ट पर लेने के लिए खुद राज ठाकरे गए थे, उनके साथ अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी थीं. माइकल जैक्सन तब शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे से मिलने मातोश्री भी गए थे.


तब माइकल जैक्सन का शो मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुआ था, जिसकी क्षमता 20 हजार लोगों की है. कल बीबर का शो डी वाई पाटिल स्टेडियम में होना है, जिसकी क्षमता 50 हजार है. जस्टिन बीबर मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर मौजूद होटल ओबेरॉय के कोहिनूर सुईट में ठहरेंगे जहां 21 साल पहले माइकल जैक्सन रुके थे.


जस्टिन बीबर के लिए मुंबई पुलिस की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही बॉडी गार्ड्स की एक पूरी फौज भी होगी. बीबर के बॉडीगार्ड सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा बनेंगे. शेरा खुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं.



शेरा के मुताबिक, बीबर की इनर लेयर की सिक्योरिटी हमारी होगी, उनके साथ मैं और 10 बॉडीगार्ड होंगे. गौरतलब है कि बीबर के शो के लिए टिकटों की कीमत 4 हजार से 77 हजार रुपये रखी गई है. 21 साल बाद इतिहास खुद को दोहरा है, बस चेहरा बदल गया है. पहले माइकल जैक्सन तो अब मुंबई पर बीबर का फीवर चढ़ गया है.