Holi 2019: देश भर में आज होली की धूम है. इस त्यौहार पर अबीर और मिठाइयों के साथ-साथ नाच-गाना एक सबसे अहम हिस्सा है. बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे गाने हैं जिनके बिना होली अधूरी सी है. रंगीला त्यौहार होली सभी को पसंद होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है हिन्दी सिनेमा के ऐसे 10 गाने जो होली पर मस्ती का तड़का लगा देते हैं. फिल्मों के होली के त्यौहार और मस्ती दिखाने के चलन नया नहीं है बल्कि काफी पुराना है. ऐसे में यहां देखिए वो पुराने से लेकर नए हिंदी सिनेमा के होली के गाने जो आपके इस रंगीले त्यौहार को कही ज्यादा रंगीला और खुशनुमा बना देंगे.
'खेलेंगे हम होली फिल्म'- ये गाना साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'कटी पतंग' का है.
'होली के दिन दिल मिल जाते हैं'- ये गाना साल 1975 में रिलीज हुई धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'शोले' का है.
'रंग बरसे'- साल 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' का ये गाना भी होली पर बिना सुने ही शायद आप रह पाते हों.
'अंग से अंग लगाना'- ये गाना साल 1993 में आई फिल्म 'डर' का है.
'हम तेरे दीवाने हैं'- ये गाना आमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे सुपरस्टार्स से सजी फिल्म 'महोब्बते' का है. ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी.
'होली खेले रघुवीरा'- 2003 में रिलीज हुई फिल्म बागबान के इस होली सॉन्ग को काफी पसंद किया जाता है. गाने में अमिताभ बच्चन का साथ हेमा मालिनी ने जबरदस्त रंग जमाया.
'डू मी फेवर लेट्स प्ल होली'- प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की जोड़ी वाला ये गाना भी होली के लिए परफेक्ट है. ये गाना साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' का है.
'बलम पिचकारी'- 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के इस गाने पर डांस किया बिना तो जैसे अधूरा ही है होली सेलिब्रेशन. इस गाने में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं.
'गो पागल'- 2013 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एल एल बी' के इस गाने से आप अपने होली सेलिब्रेशन को और रंगीला बना सकते हैं.
'होलिया में उड़े रे गुलाल'- इला अरुण का ये गाना साल 1994 में आई बिछुड़ा एल्बम का है.