होली 2022 को लेकर ये है पूजा हेगड़े का प्लान, सुबह से लेकर शाम तक करने वाली हैं ये काम
पूजा हेगड़े के मुताबिक चूंकि वो ज्यादातर समय शूटिंग में ही बिजी रहती हैं और अब उन्हें होली खेलने का उतना वक्त नहीं मिल पाता. इसलिए....
होली का त्यौहार बस आ ही गया. सेलेब्स को होली बेहद पसंद है. लेकिन इस बार होली पर किसका क्या प्लान है वो तो फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन राधे श्याम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े होली 2022 कैसे मनाने वाली हैं उन्होंने खुलासा कर दिया है.
हाल ही में पूजा हेगड़े राधे श्याम में नजर आई हैं जिसमें उनके अपोजिट प्रभास थे. हालांकि फिल्म को ज्यादा खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और लोगों को ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई. लेकिन होली हर किसी के लिए खास होती है. वही हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने होली के दिन के प्लान के बारे में ज्यादा नहीं लेकिन कुछ कुछ बता ही दिया है.
ये है पूजा हेगड़े का होली प्लान
पूजा के मुताबिक चूंकि वो ज्यादातर समय शूटिंग में ही बिजी रहती हैं और अब उन्हें होली खेलने का उतना वक्त नहीं मिल पाता. हालांकि बचपन में वो होली काफी खेलती थीं. वहीं इस बार की होली पर उन्होंने घर पर रिलैक्स करने का मन बनाया है. जी हां...होली खेलने की बजाय पूजा इस बार होली पर घर में आराम करना चाहती हैं और फिल्म देखना चाहती हैं.
View this post on Instagram
ऋतिक से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ कर चुकी हैं काम
साउथ के बाद अब पूजा हेगड़े बॉलीवुड में भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की मोहेंजो दड़ो से बॉलीवुड करियर का आगाज़ किया था. इसके बाद वो हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ दिखीं. वही आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. रोहित शेट्टी की सर्कस जिसमें वो पहली बार रणवीर सिंह के साथ दिखेंगीं तो वही सलमान खान के साथ भाईजान में भी नजर आएंगीं. खबर है कि वो साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ भी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः साउथ की फिल्मो में डेब्यू करने जा रहे हैं पंकज त्रिपाठी, इस सुपरस्टार की फिल्म में हुई एंट्री!