Holi 2023 Bollywood Songs: होली का त्योहार हो और बॉलीवुड के गाने ना बजे ऐसा हो नहीं सकता है.हिंदी फिल्मों के होली की मस्ती से सराबोर गाने ही तो रंगों के त्योहार का माहौल जमाते हैं. बॉलीवुड के होली के गानों की प्लेलिस्ट तैयार करने की काफी एक्साइटमेंट रहती है ताकी जब रंग जमे तो ऐसा जमे कि हर कोई थिरक उठे. वैसे क्या आप जानते हैं होली की मस्ती से भरे कई पॉपुलर ट्रैक की वजह से फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. चलिए जानते हैं इस फिल्मों के कलेक्शन में इजाफा करने वाले होली सॉन्ग की लिस्ट में कौन-कौन से बॉलीवुड गाने शामिल हैं.
‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ (शोले)
1975 में आई फिल्म ‘शोले’ का आइकॉनिक होली सॉन्ग ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ बेहद पॉपुलर गाना है. ये ट्रैक होली पार्टी में जरूर बजता है. ये गाना अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी सहित कई अन्य कलाकारों पर फिल्माया गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय 15 करोड़ रुपये बटोरे थे.
‘जोगी रा धीरे-धीरे’ (नदिया के पार)
1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का होली सॉन्ग ‘जोगी रा धीरे-धीरे’ भी काफी फेमस ट्रैक है. गाने के बोल तो काफी प्यारे हैं हि वहीं होली के रंगों को मस्ती भी इसमें खूब देखने को मिलती है. ये सुपरहिट गाना मन को खुश कर देता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ (सिलसिला)
‘सिलसिला’ फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई थी. ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाने के बिना तो जैसे होली की मस्ती हो ही नहीं सकती. जब तक होली पार्टी में रंग बरसे ना बजे तब तक मानों त्योहार की मस्ती फीकी ही रहती है. फिल्म में ये गाना अमिताभ बच्चन, रेखा, जया भादुड़ी और संजीव कुमार पर फिल्माया गया है. उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये बटोरे थे.
‘आज ना छोड़ेंगे हमजोली’ (कटी पतंग)
फिल्म ‘कटी पतंग’ का होली सॉन्ग ‘आज ना छोड़ेंगे हमजोली’ भी काफी पॉपुलर गाना है. इस सदाबहार गाने को आशा पारेख और राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है. उस समय इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
‘अंग से अंग लगाना सजन’ (डर)
1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ का होली सॉन्ग ‘अंग से अंग लगाना सजन’ काफी जबरदस्त गाना है. फिल्म में होली की मस्ती के साथ जमकर डांस भी है. फिल्म में जूही चावला, अनुपम खेर, सनी देओल और शाहरुख खान ने अहम रोल प्ले किया है. ‘डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘होली खेले रघुवीरा‘ (बागबान)
फिल्म बागबान साल 2003 में आई थी. इस फिल्म को होली सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा‘ भी त्योहार पर बजने वाला सबसे पॉपुलर ट्रैक है. सॉन्ग में अमिताभ बच्चन रंग और गुलाल उड़ाते हेमा मालिनी के साथ त्योहार मनाते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43.11 करोड़ कमाए थे.
‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ (ये जवानी है दिवानी)
फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ साल 2013 में आई थी. इस फिल्म का होली सॉन्ग ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर है. गाने में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को जमकर कलर लगाते हैं और पानी से खूब भिगोते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 310 करोड़ रुपये बटोरे थे.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor का खुलासा पत्नी Alia Bhatt से बोला था झूठ, कहा- 'लेकिन अब मैं पत्नीव्रता बन गया हूं...'