Holi 2023: 'रंगीली रानी की तरफ से हैप्पी होली', आलिया भट्ट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से फैंस को दी बधाई
Alia Bhatt On Holi: होली के फेस्टिवल को लेकर बी टाउन सुपरस्टार आलिया भट्ट का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है. जिसमें आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट से फैंस को होली की बधाईयां दे रही हैं.
![Holi 2023: 'रंगीली रानी की तरफ से हैप्पी होली', आलिया भट्ट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से फैंस को दी बधाई Holi 2023 rocky aur rani ki prem kahani starring Alia Bhatt wishes everyone holi Holi 2023: 'रंगीली रानी की तरफ से हैप्पी होली', आलिया भट्ट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से फैंस को दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/d54c7991cb4ea2c2c0cd810e4ea5b4a51678188193753453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Holi 2023 Wishes: होली फेस्टिवल का खुमार हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को होली (Holi 2023) ही बधाईयां दे रहे हैं. अब भला इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कैसे पीछे रह सकती हैं. आलिया भट्ट ने अपनी अपमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के सेट से फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
आलिया भट्ट ने फैंस को विश की होली
होली के मौके पर आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगलवार को लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है.आलिया की इस इंस्टा पोस्ट में आप उनकी शानदार तस्वीर को देख सकते हैं, जिसमें आलिया भट्ट हाथ में रंगबिरंगे कलर की छतरी लिए हुए दिखाई दे रही हैं. इस लेटेस्ट फोटो के कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा है कि- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सेट से रंगीली रानी की तरफ से होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
इस तरह से खास अंदाज में आलिया भट्ट ने अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. फैंस आलिया भट्ट की इस लेटेस्ट फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
होली के साथ-साथ बात की जाए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बारे में तो आलिया की ये फिल्म इस साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म सुपरस्टार रणवीर सिंह और धर्मेंद्र भी लीड रोल में मौजूद हैं. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडेक्शन तले आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) फिल्म बन रही है.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)