Salman Khan Holi Wish To Fans: होली का खास फेस्टिवल हर कोई बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है.चारों ओर रंग और अबीर गुलाल हवाओं में घुलता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स अपने चाहने वालों को होली (Holi 2023) की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच होली के फेस्टिवल पर हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसे कई सेलेब्स के होली विशेस पोस्ट सामने आए हैं.
इन सेलेब्स ने फैंस को किया होली विश
सुपरस्टार सलमान खान ने होली के पर्व को जहन में रखते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. सलमान खान ने अपनी इस लेटेस्ट फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- मेरी तरफ से सभी को होली के ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. सलमान खान के अलावा बी टाउन की सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर होली स्पेशल एक वीडियो शेयर किया है.
इसके साथ ही शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि- रंगों का त्यौहार है, होली आपके जीवन में केवल खुशियों और कामयाबी के रंग लाए, होली की शुभकामनाएं. शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के अलावा अन्य और भी सेलेब्स ने फैंस को हैप्पी होली बोला है.
वरुण धवन और कृति सेनन ने दीं होली की बधाईं
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि- हैप्पी होली सभी को प्रेम की निगेटिविटी पर हमेशा जीत होती है. वरुण के अलावा बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी फैमिली फोटो शेयर कर फैंस को हैप्पी होली बोला है. वहीं अमिताभ बच्चन, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कई सेलेब्स ने फैंस को होली की बधाईयां दी हैं.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..'