Holi 2023: सुशांत सिंह राजपूत के होली सेलिब्रेशन का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- 'सब के दिलों में आप जिंदा हो'
Sushant Singh Rajput Holi Video: होली के मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत बच्चों के साथ होली खेलते दिख रहे हैं.
Sushant Singh Rajput Throwback Holi Celebration Video: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार रहे सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए करीब 2 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन आज भी सुशांत सिंह राजपूत हर किसी के दिल में बसते हैं. आए दिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. इस बीच होली (Holi 2023) के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बच्चों के साथ होली खेलते हुए नजर आए रहे हैं. सुशांत के इस वीडियो के देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो हुआ वायरल
दरअसल होली के खास मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स के सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. इस बीच इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप तक सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत कुछ बच्चों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के इस थ्रोबैक वीडियो से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वाकई वह एक गोल्डन हार्ट वाले व्यक्ति थे. सुशांत सिंह राजपूत के इस होली सेलिब्रेशन के पुराने वीडियो को देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं हैं और वे अपने इस पंसदीदा कलाकार को याद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत के वीडियो के देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का ये थ्रोबैक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि- आप हर किसी की दिल में अब भी जिंदा है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- अच्छे लोगों को ये दुनिया सच में जीने नहीं देती. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ये शख्स गोल्डन हार्ट वाला था, जिसे हमने खो दिया.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..'