Jackky-Rakul First Holi: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को एक महीने बीतने वाले हैं. दोनों ने फरवरी के महीने में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. वहीं अब शादी के बाद कपल की पहली होली है, जिसे लेकर जैकी भगनानी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 


शादी के बाद रकुल संग पहली होली खेलने के लिए एक्साइटेड हैं जैकी
हाल ही में कपल ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जहां जैकी ने अपनी पत्नी की तारीफों में पुल बांधते हुए बताया कि ये होली उनके लिए क्यों स्पेशल है. जैकी कहते हैं कि इस साल की होली को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि अब रकुल फाइनली मेरी जिंदगी में बहुत सारे कलर्स लेकर आई हैं. मेरा हर दिन होली की तरह ही है. अपने पति की मुंह से ऐसी बातें सुनकर रकुल कहती हैं कि अरे यार ऐसी बातें करके ये ब्राउनी प्वाइंट्स ले जाता है. मुझे नहीं पता अब मैं इसपर कैसे रिएक्ट करूं. 



इससे पहले कभी नहीं साथ में मनाई होली 
वहीं रकुल आगे बताती हैं कि ये उनकी पहली होली है. इससे पहले दोनों ने कभी साथ में होली नहीं सेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने बताया कि रिलेशनशिप के शुरुआती दो सालों में जैकी लंदन में थे. पिछले साल वह बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की थी. इस वजह से हम दोनों अपनी पहली होली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि रकुल और जैकी  को हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश कपल का अवॉर्ड भी मिला.


लाकडाउन में शुरू हुई थी बात
रकुल और जैकी ने साल 2021 में अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था. दोनों की पहली मुलाकात लाकडाउन में हुई थी. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने खुलासा किया था कि वो जैकी की पड़ोसी थीं लेकिन दोनों के बीच कभी बात नहीं हुई थी. लॉकडाउन में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. वहीं धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड हो गया. फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और 2-3 साल साथ में बिताने के साथ कपल ने शादी करने का फैसला लिया. 


ये भी पढ़ें: रकुलप्रीत सिंह-जैकी भगनानी के संगीत में जमकर नाचीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो शेयर कर लिखा- '15 साल पहले किया वादा पूरा हुआ'