Aamir Ali Holi Video Viral: 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों में भी होली की धूम रही. सभी सितारों ने रंगों में सराबोर होकर ये त्योहार मनाया. मुस्लिम एक्टर आमिर अली ने भी खूब होली खेली और इसी दौरान का उनका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसे लेकर वे बहुत ट्रोल भी हो रहे हैं.
आमिर अली को होली पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रंग खेलते देखा गया. ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती हैं जिनको लेकर खबरें हैं कि एक्टर उन्हें डेट कर रहे हैं. ग्रे टीशर्ट और जीन्स पहने आमिर अंकिता के गालों पर गुलाबी रंग लगाते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने अंकिता के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए.
आमिर खान ने की गंदी हरकत?
दरअसल आमिर अली का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे सड़क पर लोगों के बीच अंकिता के साथ होली खेलते दिख रहे हैं. इस दौरान पहले वे अंकिता के गालों पर गुलाल लगाते हैं लेकिन इसके बाद वे उनकी गर्दन और फिर उनकी छाती पर रंग मलते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर की ये हरकत पसंद नहीं आई और वे उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि आमिर की इन्हें हरकतों की वजह से उनकी एक्स वाइफ संजीदा शेख ने उन्हें छोड़ दिया होगा.
रंग लगाने पर ट्रोल हुए एक्टर
आमिर अली के वायरल होली वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया- 'इसमें कोई हैरानी नहीं कि संजीदा शेख ने उन्हें क्यों छोड़ दिया. उन्होंने खुद को बचा लिया.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'मुझे ये पसंद नहीं आया कि जिस तरह से वो उस पर हाथ रख रहा है, ये मेरे लिए अपमानजनक लग रहा है और लड़की ने भी उसे ऐसा करने की परमिशन दी.' एक और शख्स ने कहा- 'रणवीर को गिरफ्तार कर लिया, इसको भी करो.' एक यूजर ने कमेंट किया- 'पब्लिक में ये सब बहुत शर्मनाक है.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'ये किस तरह की हरकत कर रहा है.'
बता दें कि कुछ समय पहले ही आमिर अली ने ई-टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया था कि वे किसी को डेट कर रहे हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि अंकिता कुकरेती ही हैं.
ये भी पढ़ें: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज