‘होली है’ का हल्ला आज पूरे देश में गूंज रहा है. होली पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों ने बधाई दी है तो वहीं जैक्लीन का नया गाना ‘मेरे अंगने में’ यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. आज हमको बता रहे हैं 1957 से लेकर आज के जमाने के बेहतरीन होली के गाने. इन गानों में मदर इंडिया का मशहूर होली गीत होली आई रे भी है और रनवीर-दीपिका का बलम पिचकारी भी शामिल है. इन Holi Songs को आप Holi 2020 की Playlist में शामिल कर सकते हैं –




  • होली आई रे – मदर इंडिया -1957






  • आज न छोड़ेंगे – कटी पतंग – 1971





  • होली के दिन – शोले – 1975





  • रंग बरसे – सिलिसिला – 1981





  • सात रंग में – आखिर क्यों – 1985





  • अंग से अंग लगाना – डर – 1993





  • होरी खेले रघुवीरा – बागवान – 2003





  • लेट्स प्ले होली – वक्त – 2005





  • बलम पिचकारी – ये जवानी है दीवानी – 2013





  • मेरे अंगन में – 2020



यहां पढ़ें


आज देशभर में मनाई जा रही है रंगों की होली, जानिए क्या है इस त्योहार से जुड़ी कथा

Holi 2020: पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लाए