मुम्बई: जावेद अख्तर और शबाना आजमी के मुम्बई के जुहू स्थित 'जानकी कुटीर' में हर साल होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. बॉलीवुड के कई सितारे इस होली मिलन समारोह में शामिल होते हैं. मगर भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जावेद अख्तर और शबाना आजमी के घर मनाई जानेवाले होली कार्यक्रम को इस साल के लिए रद्द कर दिया गया है.


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मुम्बई में होली से जुड़े तमाम बड़े कार्यक्रमों को रद्द करने की खबरें आ रही हैं.


एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि वैसे भी शबाना आजमी होली के मौके पर मुम्बई में नहीं होंगी. शबाना आजमी फिलहाल हंगरी की राजधानी बुदापेस्ट में जाने-माने फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग की एक अंग्रेजी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.


उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस वे पर शबाना आजमी एक कार एक्सीडेंट का शिकार होकर बुरी तरह से घायल हो गयीं थीं, जिसके चलते वे कुछ दिनों के लिए शबाना स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म की शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पाईं थीं. ऐसे में 29 फरवरी को बुदापेस्ट के लिए रवाना हुईं शबाना आजमी एक महीने की शूटिंग शेड्यूल के बाद ही मुम्बई लौटेंगी.


यहां पढ़ें


Baaghi 3 Public Review: जानें, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म के बारे में क्या है दर्शकों की राय


काम से छुट्टी लेकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज़, देर रात किया लॉन्ग ड्राइव को एंजॉय